Rakesh Jhunjhunwala के पसंदीदा बैंक शेयर में बनेगा तगड़ा पैसा! 43% तक उछल सकता है स्टॉक, नतीजों के बाद 'बाय' रेटिंग
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है. झुनझुनवाला की बैंक में 3.7 फीसदी होल्डिंग है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे मिक्स्ड रहे हैं. बैंक के मुनाफे और इनकम में इजाफा हुआ है. हालांकि, ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रहा है. बैंक ने 6 मई को नतीजे जारी किए थे. सोमवार से सेशन में फेडरल बैंक के शेयर में 1.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है. पिछले एक साल में शेयर में करीब 17 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. फेडरल बैंक में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. झुनझुनवाला की बैंक में 3.7 फीसदी होल्डिंग है.
Federal Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने फेडरल बैंक के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 130 रुपये रखा है. घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्युरिटीज ने बैंक शेयर पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. स्टॉक पर टारगेट प्राइस 125 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है वित्त वर्ष 2023 के दौरान 15 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद है.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने बैंक शेयर पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 110 रुपये रखा है. शेयरखान का कहना है कि बैंक का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर रहा है. Q4FY2022 में 541 करोड़ का नेट प्रॉफिट अनुमान के मुताबिक रहा है. इसकी बड़ी वजह कम क्रेडिट कॉस्ट रही. वहीं, एक्सिस सिक्युरिटीज ने बैंक शेयर पर खरीदारी की राय बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 115 रुपये प्रति शेयर रखा है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बैंक शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 130 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के लिए मार्च 2022 तिमाही सामान्य रही है. लोवर प्रोविजंस के चलते अर्निंग्स को सपोर्ट मिला है. बिजनेस ग्रोथ भी सामान्य है. वित्त वर्ष 2023 में इसमें तेजी देखने को मिलि सकती है बैंक की लायबिलिटी फ्रेंचाइजी मजबूत है. इनका रिटेल डिपॉजिट मिक्स करीब 94 फीसदी और CASA रेश्यो करीब 36.9 फीसदी है. ब्रोकरेज ने FY23/FY24 के लिए अपने अर्निंग्स अनुमान को बनाए रखा है. वित्त वर्ष 2023 के लिए अनुमानित RoA/RoE 1.1%/12.8% पर है.
Federal Bank: 43% तेजी की उम्मीद
फेडरल बैंक पर सबसे हाई टारगेट मॉर्गन स्टैनली और मोतीलाल ओसवाल ने 130 रुपये का रखा है. 6 मई को शेयर का भाव 91 रुपये रहा. इस तरह, करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 43 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 17 फीसदी बढ़त में है. वहीं, इस साल जनवरी से अब तक शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Federal Bank: कैसे रहे Q4 नतीजे
फेडरल बैंक (Federal Bank) का जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में मुनाफा 13.2 फीसदी बढ़कर 541 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 478 करोड़ रुपये था. बैंक की मार्च 2022 तिमाही में आय बढ़कर 3948.24 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3843.87 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2022 में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 18.8 फीसदी बढ़कर 1889.82 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2021 में बैंक का मुनाफा 1590.30 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ग्रॉस एनपीए सुधरकर 2.80 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.41 फीसदी रहा था.
Rakesh Jhunjhunwala की Federal Bank में होल्डिंग
मार्च 2022 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स ने फेडरल बैंक में होल्डिंग 3.7 फीसदी (75,721,060 इक्विटी शेयर) की है. फेडरल बैंक लिमिटेड में मार्च 2022 तिमाही के दौरान Rakesh Jhunjhunwala की 2.64 फीसदी (54,721,060 इक्विटी शेयर) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ होल्डिंग 1.01 फीसदी (21,000,000 इक्विटी शेयर) हो गई. 4 जनवरी 2022 की शेयरों की कुल वैल्यू 667.5 करोड़ रुपये रही.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)