Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न सामने आने लगे हैं. झुनझुनवाला ने चौंकाते हुए अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Limited) में लगभग पूरी हिस्‍सेदारी बेच दी है. यह शेयर लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल था और दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान उन्‍होंने एस्कॉर्ट्स लिमिटेड में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई थी. एस्कॉर्ट्स के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में करीब 30 फीसदी की तेजी रही है. जबकि, जनवरी 2022 से अब तक शेयर में करीब 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 

झुनझुनवाला ने Escorts में बेची हिस्‍सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्‍ध Escorts Limited के मार्च 2022 (Q4FY22) के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी हिस्‍सेदारी 1 फीसदी से भी कम कर ली है. नियमों के मुताबिक, किसी भी कंपनी में एक फीसदी ज्‍यादा होल्डिंग होने पर स्‍टॉक्‍स एक्‍सचेंज को इसकी जानकारी देनी पड़ती है. दिसंबर 2021 (Q3FY22) तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने होल्डिंग 0.5 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 5.22 फीसदी (6400000 शेयर) की थी. सितंबर 2021 में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड में 4.75 फीसदी हिस्‍सेदारी थी.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Escorts Limited: 1 साल में 30% तेजी 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के स्‍टॉक्‍स का रिटर्न चार्ट देखें, तो बीते 1 साल में निवेशकों को 30 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 1216 रुपये (12 अप्रैल 2021) से बढ़कर 1600 रुपये (11 अप्रैल 2022) के स्‍तर पर देखा गया. हालांकि, इस साल अभी तक यह शेयर नहीं चला है. जनवरी 2022 से अब तक स्‍टॉक में 17 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई है. बीते 5 साल के रिटर्न चार्ट पर यह शेयर मल्‍टीबैगर रहा है. इस दौरान शेयर में 184 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी शेयर में रही है.

Canara Bank में खरीदे 65 लाख शेयर

स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE पर उपलब्‍ध मार्च 2022 तिमाही की होल्डिंग के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के 1.96 फीसदी (3,55,97,400 इक्विटीशेयर) हिस्‍सेदारी है. जिनकी मौजूदा मार्केट वैल्यू 886 करोड़ रुपये है. जबकि दिसंबर तिमाही में उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 29,097,400 शेयर थे. यानी जनवरी से मार्च तिमाही में उन्होंने बैंक के 65 लाख शेयर खरीदे हैं. बीते 1 साल की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को करीब 90 फीसदी रिटर्न दिया है. जनवरी 2022 से अबतक शेयर में करीब 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है.