Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनझवाला की जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग्‍स पैटर्न की डीटेल सामने आ गई है. जून तिमाही में बाजार के 'बिग बुल' झुनझुनवाला ने अपने स्‍टॉक पोर्टफोलियो में अच्‍छा-खासा बदलाव किया है. चालू वित्‍त वर्ष 2023 की जून 2022 तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला ने 4 स्‍टॉक्‍स में अपनी हिस्‍सेदारी 1 फीसदी से कम कर ली या पूरी तरह एग्जिट हो गए हैं. इसके अलावा, 6 स्‍टॉक्‍स में होल्डिंग 0.1 फीसदी या इससे ज्‍यादा घटाई है. हालांकि, इस दौरान उन्‍होंने अपने पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्‍टर की कंपनी कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota Ltd) को फिर से शामिल किया है.

इन 4 स्‍टॉक्‍स में बेच दी हिस्‍सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश झुनझुनवाला की जून 2022 तिमाही की शेयरहोल्डिंग्‍स डीटेल के मुताबिक, उन्‍होंने डेल्टा कॉर्प (Delta Corp), इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate Ltd), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (National Aluminium Company) और टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) अपनी हिस्सेदारी एक फीसदी से कम कर ली या पूरी तरह बाहर निकल गए हैं. मार्च 2022 तिमाही की शेयरहोल्डिंग्‍स के मुताबिक, झुनझुनवाला की डेल्‍टा कॉर्प (Delta Corp) में 7.5 फीसदी, इंडियाबुल्‍स रियल एस्‍टेट में 1.10 फीसदी, नालको में 1.36 फीसदी और टीवी18 ब्रॉडकास्‍ट में 1.2 फीसदी हिस्‍सेदारी थी.

इन 6 शेयरों में 0.2% तक कम किया स्‍टेक 

Rakesh Jhunjhunwala ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो के 6 स्‍टॉक्‍स में 0.1 फीसदी से 0.2 फीसदी तक होल्डिंग कम की है. उन्‍होंने नजारा टेक्‍नोलॉजी (Nazara Technologies) में जून 2022 तिमाही के दौरान हिस्‍सेदारी 10.03 फीसदी कर ली है. मार्च 2022 में उनकी कंपनी में होल्डिंग 10.10 फीसदी थी. टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) में उन्‍होंने जून तिमाही के दौरान स्‍टेक घटाकर 1.09 फीसदी कर ली है. जबकि, मार्च 2022 तिमाही में होल्डिंग 1.18 फीसदी थी. 

इसी तरह, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (Indiabulls Housing Finance Ltd) में भी हिस्‍सेदारी 1.3 फीसदी से घटाकर 1.2 फीसदी, ऑटोलाइन इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Autoline Industries Ltd) में 4.6 फीसदी से घटाकर 4.5 फीसदी, डीबी रीयल्‍टी में 2.1 फीसदी से घटाकर 1.9 फीसदी और NCC लिमिटेड में 12.8 फीसदी से घटाकर 12.6 फीसदी कर ली है.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा में खरीदी 1.4% हिस्‍सेदारी

राकेश झुनझुनवाला ने फार्म इक्विपमेंट/इंडस्ट्रियल ऑटो कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा को एक बार फिर अपने स्‍टॉक पोर्टफोलियो में शामिल किया है. मार्च 2022 में उन्‍होंने इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेच दी थी, जबकि दिसंबर 2021 तिमाही में उनके पास कंपनी के 5.2 फीसदी इक्विटी शेयर थी. अप्रैल-जून 2022 तिमाही में झुनझुनवाला ने 1.4 फीसदी हिस्‍सेदारी एस्कॉर्ट्स कुबोटा में खरीदी है. उनकी इस स्टेक की कुल वैल्यू 300.7 करोड़ रुपये है.

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में 32 शेयर 

जून 2022 तिमाही की लेटेस्‍ट शेयरहोल्डिंग्‍स के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के स्‍टॉक पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 शेयर शामिल हैं. जिनकी मौजूदा नेटवर्थ 31,220.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. उनके निवेश पर मीडिया और रिटेल निवेशकों की नजर रहती है. उनके पसंदीदा स्‍टॉक्‍स में फाइनेंस, टेक, रिटेल और फार्मा सेक्‍टर्स के शेयर शामिल हैं. 

(सोर्स: बीएसई, ट्रेंडलाइन) 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों की अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)