Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार की उठापटक के बीच अपने पोर्टफोलियो में क्‍वालिटी शेयर शामिल करना चाहते हैं, तो राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के दो बैंक शेयरों फेडरल बैंक (Federal Bank) और करूर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank) पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज और एनॉलिस्‍ट दोनों बैंक स्‍टॉक्‍स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. दोनों बैंकों की एसेट क्‍वालिटी में सुधार आया है और दोनों स्‍टॉक्‍स में मजबूत ब्रेकआउट है. राकेश झुनझुनवाला को बाजार का 'बिग बुल' भी कहा जाता है. फेडरल बैक में उनकी होल्डिंग 3.7 फीसदी और करूर वैश्‍य बैंक में 4.5 फीसदी है.

Federal Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस हेम सिक्‍युरिटीज (Hem Securities) ने फेडरल बैंक के शेयर पर 'accumulate' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 98 रुपये रखा है. 6 जून को शेयर का भाव 90 रुपये पर रहा. इस तरह आगे करीब 10 फीसदी का उछाल स्‍टॉक में आ सकता है. इस साल अबतक इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी रही है. ब्रोकरेज बैंक के एडवांसेस, बेहतर एसेट क्‍वालिटी और प्राइवेट बैंकों में बेहतरीन रिरटेल और मजबूत डिपॉजिट फ्रेंचाइजी पर बुलिश है.

ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का एडवांसेस 3% QoQ / 10% YoY बढ़कर 1476 अरब रुपये हो गया. एग्री और एसएमई लोन्‍स में मजबूत ग्रोथ है. बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही में 3.06 फीसदी से घटकर 2.8 फीसदी पर आ गया. महामारी के बावजूद बैंक अपनी एसेट क्‍वालिटी सुधारने में सफल रहा है.

Karur Vysya Bank: क्‍या है एनॉलिस्‍ट की राय

करूर वैश्‍य बैंक की Q4FY22 में रिकॉर्ड अर्निंग्‍स हुई है. ग्रॉस एनपीए घटा है. वहीं, रिटर्न ऑन एसेट (RoA) करीब एक फीसदी पर बना हुआ है. शेयरखान (बीएनपी पारिबा) के टेक्निकल रिसर्च हेड गौरव रत्‍नपारखी का कहना है कि लॉर्ज वॉल्‍यूम्‍स के साथ स्‍टॉक में मजबूत ब्रेकआउट है. बार पैटर्न देखें तो स्‍टॉक ने डेली चार्ट पर ऐरो पैटर्न ब्रेक आउट कर दिया है. स्‍टॉक में आगे भी पॉजिटिव मोमेंटम बने रहने की उम्‍मीद है. मीडियम टर्म के लिए 54 और 56.60 का टारगेट है. 6 जून को स्‍टॉक 47 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Rakesh Jhunjhunwala की Federal bank, Karur Vysya Bank में होल्डिंग

BSE की वेबसाइट पर उपलब्‍ध Karur Vysya Bank के मार्च 2022 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 4.5 फीसदी (35,983,516 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी बनाए रखी है. करूर वैश्‍य बैंक में यह निवेश राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में किया है. 

वहीं, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स ने फेडरल बैंक में होल्डिंग 3.7 फीसदी (75,721,060 इक्विटी शेयर) की है. फेडरल बैंक लिमिटेड में मार्च 2022 तिमाही के दौरान Rakesh Jhunjhunwala की 2.64 फीसदी (54,721,060 इक्विटी शेयर) और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला के साथ होल्डिंग 1.01 फीसदी (21,000,000 इक्विटी शेयर) हो गई. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एनॉलिस्‍ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)