Star Health Stock Listing: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलॉइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health) के स्टॉक की बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. यह स्टॉक 6 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है. Star Health IPO के तहत इश्यू प्राइस 900 रुपये था, जबकि स्टॉक बीएसई पर 849 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 51 रुपये का नुकसान हुआ है. इश्यू को निवेशकों का भी ठंडा रिस्पांस मिला है. इश्यू के आखिरी दिन तक यह सिर्फ 0.79 गुना ही भर पाया था. फिलहाल अगर आपके शेयर हैं या अबतक निवेश नहीं किया है तो अब क्या करना चाहिए. इस पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. 

स्टॉक के स्टेबल होने का इंतजार करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि Star Health के IPO को जिस तरह से रिस्पांस मिला था, स्टॉक की इश्यू प्राइस से नीचे लिस्टिंग होने के संकेत मिले थे. इस इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से लेकर रिटेल निवेशकों की ओर से सुस्त रिस्पांस मिला था. हालांकि इसमें एक ही अच्छी बात है कि बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उन्होंने स्टॉक नहीं बेचा है. इससे आगे बड़े फंड या निवेशक खरीदारी कर सकते हैं. 

अब सवाल उठता है कि लॉन्ग टर्म वालों को स्टॉक कब लेना चाहिए. जवाब है जहां से स्टॉक के स्टेबल होने के संकेत मिले, वहां से खरीदारी करनी चाहिए. हालांकि स्टॉक किस भाव पर स्टेबल होगा, यह आगे पता चलेगा. इश्यू लॉन्च होते समय भी अनिल सिंघवी की राय थी कि Star Health के IPO में उन निवेशकों को ही पैसा लगान चाहिए, जो रिस्क ले सकते हैं और लंबी अवधि का नजरिया रखते हों. 

वैल्युएशन ज्यादा

अनिल सिंघवी का कहना है कि Star Health ने IPO के लिए पियर्स कंपनियों की तुलना में वैल्युएशन ज्यादा रखा है. इसी सेक्टर में काम कर रही आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जैसी कंपनी की तुलना में Star Health का वैल्युएशन महंगा है, जिससे निवेशकों का इस तरह का रिस्पांस आया है. एक निगेटिव यह भी है कि इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में कंपनी नुकसान में रही है. पिछले वित्त वर्ष में भी नुकसान में रही थी. हालांकि आगे मुनाफा रहने की उम्मीद है. फिलहाल अगर आपने अबतक निवेश नहीं किया है तो स्टॉक के स्टेबल होने का इंतजार करना चाहिए. उनका कहना है कि कंपनी का ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड दमदार है. प्रमोटर्स भी बेहतरीन हैं. कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस के कारोबार में मार्केट लीडर है. कंपनी का डबल डिजिट में मार्केट शेयर है.

कौन सा हिस्सा कितना भरा था

Star Health के IPO में 75 फीसदी के करीब हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था. यह हिस्सा कुल 1.03 गुना भरा है. इस इश्यू में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 0.13 गुना भर पाया है. रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू में करीब 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो ओवरआल 1.10 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजव हिस्से को 0.10 गुना ही बोली मिली है. ओवरआल यह इश्यू अबतक 0.79 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. जिसके चलते कंपनी को इश्यू साइज घटाना पड़ा है.