Rakesh Jhunjhunwala Net Worth: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. यह एक ऐसा नाम से जिसे हर कोई जानता है. मामूली घर का लड़का देश का वॉरेन बफेट बन गया. उन्होंने अपने पीछे करीब 6 बिलियन डॉलर (46 हजार करोड़ से ज्यादा) की दौलत छोड़ दी है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक, आज उनकी कुल दौलत 5.8 बिलियन डॉलर है. वे दुनिया के 438वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उनकी दौलत पिछले दो सालों में तीन गुना बढ़ी है. 2020 में उनकी दौलत 1.9 बिलियन डॉलर थी. फिर कोरोना आया और शेयर बाजार क्रैश कर गया. फिर बाजार में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ. देखते-देखते उनकी दौलत 2021 में बढ़कर 4.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. 2022 में उनकी दौलत और बढ़कर 5.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई.

कॉलेज के दिनों से शेयर बाजार में आजमाया हाथ

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, साल 2021 में वे भारत के 36वें सबसे रईस थे. 2022 में वे दुनिया के 438वें सबसे अमीर हैं. कहा जाता है कि वे अलादीन के चिराग की तरह है. जिसे भी छू लेते हैं वह मालामाल हो जाता है. उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी थी. झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.

उस समय 150 पर था सेंसेक्स

उन्होंने 100 डॉलर से साल 1985 में शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी. उस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज महज 150 अंकों पर था. आज यह 60 हजार के करीब है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की तो उस समय स्थापना भी नहीं हुई थी. उनकी सबसे ज्यादा वैल्युएबल लिस्टेड होल्डिंग टाटा ग्रुप के टाइटन के साथ है. उन्होंने स्टार हेल्थ, अलायर इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स में बहुत शुरू में निवेश किया. ये कंपनियां साल 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुईं और उन्होंने मोटा मुनाफा कमाया.

चार्टर्ड अकाउंटेंट थे झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. उनकी स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी का नाम Rare Enterprises है. यह राकेश के RA और उनकी पत्नी रेखा के RE से मिलकर बना एक शब्द है. हाल ही में उन्होंने आकाश एयरलाइन में निवेश किया जिसे 7 अगस्त को लॉन्च किया गया है.