Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बाजार का बिग बुल अपने पीछे 32 शेयरों के साथ छोड़ गया 31,904 करोड़ का पोर्टफोलियो, देखें पूरी लिस्ट
Rakesh Jhunjhunwala Latest Portfolio: बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. 62 की उम्र में उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली. वह अपने पीछे एक बड़ा पोर्टफोलियो छोड़ गए हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो पर...
Rakesh Jhunjhunwala Latest Portfolio: दलाल स्ट्रीट का बिग बुल, निवेशकों के लिए गाइड और अपनी दूरदृष्टि के लिए प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उनकी मौत की पुष्टि की. महज 5 हजार रुपए से अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला ने करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए तक का सफर तय किया. हालांकि, बाजार की उथल-पुथल में उनका पोर्टफोलियो ने भी कई बार हिचकौले खाए. लेकिन वो डटे रहे. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे. वो अपने पीछे एक बड़ा पोर्टफोलियो छोड़ गए हैं.
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के शेयर खरीदने-बेचने से मार्केट में हलचल हो जाती है. पिछले एक क्वॉर्टर में उन्होंने कई शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. वहीं, कुछ शेयरों से बाहर भी निकल गए. वहीं, कुछ नए शेयरों पर दांव भी खेला है. उनके पोर्टफोलियो में अब भी 32 शेयर मौजूद हैं, जिनकी जून 2022 तक फाइलिंग सामने आ चुकी है.
नई कंपनियों में पैसा लगाने का शौक
झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) देखकर आप भी अपनी प्लानिंग कर सकते हैं. जानिए बिग बुल ने पिछली एक तिमाही में कौन से शेयर खरीदे यानि हिस्सेदारी बढ़ाई है. किन शेयरों से उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम की और किस नई कंपनी पर उन्होंने दांव खेला है. झुनझुनवाला को नई कंपनियों में निवेश करना काफी पसंद था. हालांकि, वह पूरी तरह स्ट्रैटेजी पर काम करते थे और कंपनी की पूरी रिसर्च के बाद ही अपना निवेश तय करते थे. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में कौन से शेयर (Rakesh Jhunjhunwala stock list) हैं, जो बनाते हैं उन्हें मालामाल...
32 शेयरों का दमदार पोर्टफोलियो
राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की नेटवर्थ 32 शेयरों के साथ 31,904.8 करोड़ रुपए है. उनके पोर्टफोलियो में टाइटन (Titan), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indianbulls housing finance), एस्कॉर्ट (Escort), जुबिलेंट फार्मा (Jubilant Pharma), स्टार हेल्थ (Star Health), मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands), टाटा मोटर्स (Tata Motors), नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata communications), टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसे शेयर शामिल हैं.
(Data Source: Trendlyne)
(ऊपर दिया गया डाटा सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. किसी तरह की खरीदारी और बेचने की सलाह के लिए नहीं है. दी गई लिस्ट में सिर्फ उन शेयरों को शामिल किया गया है, जिनमें राकेश झुनझुनवाला की 1 फीसदी से ज्यादा शेयर होल्डिंग है.)