Rakesh Jhunjhunwala Latest Portfolio: शेयर बाजार (Stock Market) के बिग बुल (Big Bull) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के शेयर खरीदने-बेचने से मार्केट में हलचल हो जाती है. पिछले एक क्वॉर्टर में उन्होंने कई शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. वहीं, कुछ शेयरों से बाहर भी निकल गए. वहीं, कुछ नए शेयरों पर दांव भी खेला है. बाजार के बादशाह सिर्फ एक शेयर के भरोसे नहीं, बल्कि कई शेयरों के दम पर मार्केट के बिग बुल हैं. कहते हैं जिस शेयर में झुनझुनवाला हाथ डालते हैं वो दौड़ने लगता है. 

कई नई कंपनियों में लगाया पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) देखकर आप भी अपनी प्लानिंग कर सकते हैं. जानिए बिग बुल ने पिछली एक तिमाही में कौन से शेयर खरीदे यानि हिस्सेदारी बढ़ाई है. किन शेयरों से उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम की और किस नई कंपनी पर उन्होंने दांव खेला है. आइये जानते हैं राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में कौन से शेयर (Rakesh Jhunjhunwala stock list) हैं, जो बनाते हैं उन्हें मालामाल...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

यहां देखिए बिल बुल का पूरा पोर्टफोलियो

38 शेयरों का दमदार पोर्टफोलियो

राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की नेटवर्थ 38 शेयरों के साथ 21,809.3 करोड़ रुपए है. उनके पोर्टफोलियो में टाइटन (Titan), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indianbulls housing finance), एस्कॉर्ट (Escort), जुबिलेंट फार्मा (Jubilant Pharma), फेडरल बैंक (Federal Bank), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL),  टाटा मोटर्स (Tata Motors), ल्यूपिन (Lupin), क्रिसिल (Crisil), रैलीज इंडिया (Rallis India), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) जैसे शेयर शामिल हैं.

(Data Source: Trendlyne)

(ऊपर दिया गया डाटा सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. किसी तरह की खरीदारी और बेचने की सलाह के लिए नहीं है. दी गई लिस्ट में सिर्फ उन शेयरों को शामिल किया गया है, जिनमें राकेश झुनझुनवाला की 1 फीसदी से ज्यादा शेयर होल्डिंग है.)