Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दलाल स्ट्रीट का बिग बुल, निवेशकों के लिए गाइड और अपनी दूरदृष्टि के लिए प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, यादों में वो हैं. उनका पोर्टफोलियो आज भी मार्केट में जिंदा है और यकीनन निवेशकों के लिए आज भी एक मेंटॉर का काम कर रहा है. बिग बुल के जाने के बाद आज उनका पहला जन्मदिन (Rakesh Jhunjhunwala Birthday) है. महज 5000 रुपए से अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला ने करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए तक का सफर तय किया. उनके जाने के बाद हर किसी के मन में सवाल था कि अब झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी खत्म हो जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, उनका पोर्टफोलियो आज भी जिंदा है और 29 शेयरों के साथ करीब 39,207.4 करोड रुपए की नेटवर्थ (Rakesh Jhunjhunwala net worth) पहुंच चुकी है. उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का पोर्टफोलियो अब झुनझुनवाला एसोसिएट के साथ नाम से चलता है. ये उनकी फर्म है, जो पोर्टफोलियो को मैनेज करती है. लेकिन, मैनेज करने के पीछे लॉजिक झुनझुनवाला के ही चलते हैं. कुछ पुराने शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं तो कुछ नए भी आएंगे. अभी जून तिमाही की फाइलिंग का इंतजार है.

बिग बुल को था नई कंपनियों में पैसा लगाने का शौक

झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) देखकर आप भी अपनी प्लानिंग कर सकते हैं. जानिए बिग बुल ने पिछली एक तिमाही में कौन से शेयर खरीदे यानि हिस्सेदारी बढ़ाई है. किन शेयरों से उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम की और किस नई कंपनी पर उन्होंने दांव खेला है. झुनझुनवाला को नई कंपनियों में निवेश करना काफी पसंद था. हालांकि, वह पूरी तरह स्ट्रैटेजी पर काम करते थे और कंपनी की पूरी रिसर्च के बाद ही निवेश करते थे. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में कौन से शेयर (Rakesh Jhunjhunwala stock list) हैं, जो बनाते हैं उन्हें मालामाल...

STOCK HOLDING VALUE (RS.) QTY HELD JUN 2023 CHANGE % JUN 2023 HOLDING % MAR 2023 %
Agro Tech Foods Ltd. 172.1 Cr 2,003,259 Filing Awaited - 8.2%
Aptech Ltd. 896.6 Cr 18,112,312 Filing Awaited - 43.7%
Autoline Industries Ltd. 11.0 Cr 1,544,000 Filing Awaited - 4.0%
Canara Bank 1,210.5 Cr 37,597,600 Filing Awaited - 2.1%
Crisil Ltd. 1,562.4 Cr 4,000,000 Filing Awaited - 5.5%
D B Realty Ltd. 35.8 Cr 5,000,000 Filing Awaited - 1.4%
Edelweiss Financial Services Ltd. 61.8 Cr 12,500,000 Filing Awaited - 1.3%
Escorts Kubota Ltd. 409.6 Cr 1,830,388 Filing Awaited - 1.4%
Federal Bank Ltd. 965.3 Cr 72,713,440 Filing Awaited - 3.5%
Fortis Healthcare Ltd. 1,056.8 Cr 33,652,108 Filing Awaited - 4.5%
Geojit Financial Services Ltd. 96.0 Cr 20,037,500 Filing Awaited - 8.4%
Indian Hotels Company Ltd. 1,151.2 Cr 30,016,965 Filing Awaited - 2.1%
Jubilant Ingrevia Ltd. 210.5 Cr 5,020,000 Filing Awaited - 3.2%
Jubilant Pharmova Ltd. 423.3 Cr 10,770,000 Filing Awaited - 6.8%
Karur Vysya Bank Ltd. 508.4 Cr 37,951,719 Filing Awaited - 4.7%
Metro Brands Ltd. 3,757.6 Cr 39,153,600 Filing Awaited - 14.4%
Nazara Technologies Ltd. 477.2 Cr 6,588,620 Filing Awaited - 10.0%
NCC Ltd. 998.5 Cr 82,180,932 Filing Awaited - 13.1%
Prozone Intu Properties Ltd. 8.3 Cr 3,150,000 Filing Awaited - 2.1%
Raghav Productivity Enhancers Ltd. 61.3 Cr 600,000 Filing Awaited - 5.2%
Rallis India Ltd. 424.2 Cr 20,018,320 Filing Awaited - 10.3%
Singer India Ltd. 30.9 Cr 4,250,000 Filing Awaited - 7.0%
Star Health and Allied Insurance Company Ltd. 5,928.9 Cr 100,753,935 Filing Awaited - 17.3%
Sun Pharma Advanced Research Company Ltd. 133.6 Cr 6,292,134 Filing Awaited - 1.9%
Tata Communications Ltd. 786.7 Cr 5,100,687 Filing Awaited - 1.8%
Tata Motors Ltd. 3,071.6 Cr 52,256,000 Filing Awaited - 1.6%
Titan Company Ltd. 14,445.3 Cr 46,945,970 Filing Awaited - 5.3%
Va Tech Wabag Ltd. 240.3 Cr 5,000,000 Filing Awaited - 8.0%
Wockhardt Ltd. 72.0 Cr 3,000,005 Filing Awaited - 2.1%

29 शेयरों का दमदार पोर्टफोलियो

राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की नेटवर्थ 29 शेयरों के साथ 39,207 .4 करोड़ रुपए है. उनके पोर्टफोलियो में एप्टेक (Aptech) स्टार हेल्थ (Star Health), मेट्रो ब्रांड (Metro Brand), NCC, टाटा मोटर्स (Tata Motors), नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata communications), रैलिस इंडिया (Rallis India) जैसे शेयर शामिल हैं.

(Data Source: Trendlyne)

(ऊपर दिया गया डाटा सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. किसी तरह की खरीदारी और बेचने की सलाह के लिए नहीं है. दी गई लिस्ट में सिर्फ उन शेयरों को शामिल किया गया है, जिनमें राकेश झुनझुनवाला की 1 फीसदी से ज्यादा शेयर होल्डिंग है.)