Rakesh Jhunjhunwala Death: किन कारणों से हुई राकेश झुनझुनवाला की मौत, पीएम मोदी के साथ यह तस्वीर वायरल हुई थी
Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके दोनों किडनी खराब हो गए थे और उनका लगातार डायलिसिस चल रहा था. आज सुबह जह उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.
Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला ने महज 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. आज सुबह जब उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया. आज शाम 5.30 बजे मुंबई के बाणगंगा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वे कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके दोनों किडनी (Rakesh Jhunjhunwala Diesease) खराब हो गए थे. उनका लगातार डायलिसिस चल रहा था. इसके अलावा उनका शुगर लेवल भी बहुत ज्यादा था.
अक्टूबर 2021 की बात है जब वे पीएम मोदी के साथ मिलने गए थे और वह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुई थी. दरअसल इस तस्वीर में वे बैठे हुए नजर आ रहे थे और पीएम मोदी खड़े थे. हालांकि, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी खड़ी थीं. इस तस्वीर को खुद पीएम मोदी ने शेयर किया था.
हाई शुगर के कारण पैर में समस्या
बाद में राकेश झुनझुनवाला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी. इस फोटो में वह व्हील चेयर पर बैठे हुए नजर आते हैं. उनके पैर में एक स्पेशल जूता भी दिख रहा है. उस समय ऐसा कहा गया था कि हाई शुगर के कारण उनके पैर ठीक से काम नहीं करते हैं. इसलिए जब उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी तो प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के कारण बैठे रहने की अपील की थी. कई अन्य इवेंट में भी वे व्हील चेयर पर बैठे नजर आए हैं.
आकास एयर के कार्यक्रम में भी व्हील चेयर पर आए थे
आकास एयरलाइन के लॉन्चिंग कार्यक्रम में भी वे व्हील चेयर पर बैठे नजर आए थे. अगर आप तस्वीर पर गौर करेंगे तो पाएंगे की उन्होंने खास किस्म का जूता पहना हुआ है. हमेशा की तरह पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके पीछे खड़ी नजर आती हैं.