दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा- हो सकता है बीजेपी को बहुमत न मिले, लेकिन...
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा है कि वह भारतीय बाजारों में तेजी को लेकर बहुत अधिक बुलिश हैं और उन्हें अभी भी उम्मीद है कि केंद्र में अगली सरकार एनडीए की होगी.
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा है कि वह भारतीय बाजारों में तेजी को लेकर बहुत अधिक बुलिश हैं और उन्हें अभी भी उम्मीद है कि केंद्र में अगली सरकार एनडीए की होगी. समाचार पत्र इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने कहा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि शायद बीजेपी को बहुमत नहीं मिले, लेकिन उसकी बेहद प्रभावशाली भूमिका होगी. मुझे नहीं लगता कि वर्तमान एनडीए के अलावा अन्य दलों के समर्थन की जरूरत होगी.'
झुनझुनवाला ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि ये आक्रामक रूप से खरीदारी करने का समय है, लेकिन अगले 10 साल के समय को ध्यान में रखकर ये सर्वाधिक तेजी का वक्त है. भारत बहुत तेजी से विकास करने जा रहा है, क्योंकि एनपीए की समस्या का समाधान हो गया है, कैपिटल इनवेस्टमेंट में सुधार होगा और हम अधिक तेजी से आगे बढ़ने जा रहे हैं.
उन्होंने अपने मन की एक दुविधा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, 'मेरे मन में एक दुविधा है. मुझे लगता है कि चुनाव परिणाम आने तक मुझे बहुत अधिक आक्रामक नहीं होना चाहिए. अगर कुछ अप्रत्याशित हुआ तो बाजार 5%, 10% नीचे जा सकता है, लेकिन वास्तव में मैं अपने जीवन में इतना बुलिश नहीं था. मैं तेजड़िया हूं. वे मुझे बिग बुल करते हैं. मैं कहता हूं कि मुझे बिग बुल क्यों कहते हो? बुल हमेशा बड़ा ही होता है. हालांकि आज मुझे थोड़ी दुविधा भी है.'
जी बिजनेस LIVE TV देखें
सिप में निवेश के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं आम आदमी का सलाहकार नहीं हूं. मैं नेता भी नहीं हूं. लेकिन मुझे लगता है कि इक्विटी ने पिछले 30-40 साल में औसतन 16-17% का रिटर्न दिया है.' उन्होंने आगे कहा, 'मिडिल क्लास को मेरी सलाह है कि आपका पहला आवंटन अपने घर के लिए होना चाहिए. अपर मिडिल क्लास, इसके बाद 80% इक्विटी में, क्यों नहीं. लेकिन सिप जैसी स्कीम्स में निवेश कीजिए. ओवरस्मार्ट न बनिए.'