राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली Metro Brands ने किया निराश, लिस्टिंग पर प्रति शेयर 64 रु का घाटा, अब क्या करें निवेशक
Metro Brands IPO: फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands की आज शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर स्टॅक एक्सचेंज बीएसई पर करीब 13 फीसदी डिस्काउंट के साथ 436 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है.
Metro Brands IPO Listing Today: राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands की शेयर बाजार में आज यानी 22 दिसंबर को कमजोर एंट्री हुई है. Metro Brands का शेयर बीएसई पर 436 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 13 फीसदी या प्रति शेयर 64 रुपये का नुकसान हुआ है. IPO को निवेशकों की ओर से भी ठीक ठीक ही रिस्पांस मिला था. सवाल यह है कि लिस्टिंग नुकसान होने के बाद क्या शेयर में मुनाफा वसूली करनी चाहिए, या आगे लंबी अवधि के लिए होल्ड रखना चहिए. या शेयर के सेटल होने तक इंतजार करना चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने स्टॉक पर अपनी राय दी है.
निवेशक क्या करें
अनिल सिंघवी का कहना है कि लिस्टिंग के लिए वक्त सही नहीं है. डिस्काउंट पर ही लिस्टिंग होने की उम्मीद थी. लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया है तो होल्ड करें. अगर शेयर में 20 फीसदी के आस पास गिरावट आ जाती है तो यहां से फ्रेश बॉइंग की जा सकती है. उनका कहना है कि रिस्क लेने वाले जिन निवेशकों का नजरिया लंबी अवधि का है, उनके लिए स्टॉक ठीक है. वैल्युएशन भी ठीक ठाक है, गिरावट के बाद और रीजनेबल होगा. वहीं कंपनी भी अच्छी है.
IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
Metro Brands के IPO को निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. यह इश्यू ओवरआल 3.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 8.5 गुना भरा था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 3 गुना भरा था. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया था और यह 1.13 गुन ही भर पाया. इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, एंबिट, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, इक्विरस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं.
कोविड 19 के चलते मुनाफा और रेवेन्यू घटा
वित्त वर्ष 2021 में Metro Brands का रेवेन्यू कोविड 19 के चलते सालाना आधार पर 33 फीसदी घट गया है. FY21 में कंपनी का रेवेन्यू 878 करोड़ रुपये रहा है जो FY20 में 1311 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का मुनाफा भी सालाना आधार पर 160.5 करोड़ से घटकर 64.61 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का मार्जिन FY19 और FY20 में फ्लैट रहा है, जबकि कोविड 19 के बाद से यह घटा है.