Q1 Results: Vedanta के मुनाफे में 41% की गिरावट, LTFH का Profit 103% बढ़ा
Q1 Results: तिमाही आधार पर वेदांता का नेट प्रॉफिट, जनवरी-मार्च तिमाही के 3,132 करोड़ रुपये से 5.61 फीसदी अधिक रहा.
Vedanta Q1 Results: वेदांता लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 40.84% घटकर 3,308 करोड़ रुपये रहा. वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने शुक्रवार को शेयर बाजार बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट(Net Profit) 5,592 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही आधार पर, कंपनी का नेट प्रॉफिट, जनवरी-मार्च तिमाही के 3,132 करोड़ रुपये से 5.61 फीसदी अधिक रहा.
कंपनी की कुल आय भी एक साल पहले की अवधि के 39,355 करोड़ रुपये से घटकर 34,279 करोड़ रुपये रह गई. इसका खर्च एक साल पहले के 32,095 करोड़ रुपये के मुकाबले 31,973 करोड़ रुपये रहा. वेदांता ने कहा कि सुनील दुग्गल 31 जुलाई, 2023 को कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
LTFH का मुनाफा 103 फीसदी बढ़ा
देश की लीडिंग गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (LTFH) का 30 जून, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 103 फीसदी बढ़कर 531 करोड़ रुपये रहा है.
30 जून 2023 के अंत तक कंपनी ने कुल लोन बुक के 82 फीसदी का रिटेल लोन पोर्टफोलियो मिक्स हासिल कर लिया, जो लक्ष्य 2026 (Lakshya 2026) के तहत 80 फीसदी से अधिक रिटेलिजेशन के टारगेट से ज्यादा है. कंपनी ने अपने लक्ष्य 2026 के अधिकांश टारगेट लगभग 3 साल पहले ही हासिल कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें- वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी ने किया 400% दूसरा अंतरिम Dividend का ऐलान, 28 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में कंपनी का तिमाही रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,193 करोड़ रुपये रहा है. यह ग्रोथ सभी रिटेल सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ के चलते रही है. वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही के अंत तक रिटेल बुक सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 64,274 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें- Share Buyback: अपने ही Stock खरीदेगी यह कंपनी, ₹900 रुपये/ शेयर पर बायबैक का ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें