इंट्रा-डे ट्रेडिंग में बाजार में ये 20 शेयर मचाएंगे धमाल, आप रखें इनपर फोकस
Stock Market: पीवीआर, भारती एयरटेल, मदरसन सुमी के शेयरों के लिए बिकवाली की राय है. पीवीआर के लिए 1400 का टार्गेट और 1480 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह भारती एयरटेल के लिए 355 का टार्गेट और 375 का स्टॉप लॉस रहेगा.
शेयर बाजार में सोमवार को बकरीद की छुट्टी के बाद आज यानी मंगलवार को कारोबार हो रहा है. इंट्रा-डे ट्रेडिंग में आज बाजार में कई शेयर ऐसे हैं जो अपना दमदार प्रदर्शन करेंगे. कुछ शेयर में आपको सतर्कता भी दिखानी पड़ सकती है. पीवीआर, भारती एयरटेल, मदरसन सुमी के शेयरों के लिए बिकवाली की राय है. पीवीआर के लिए 1400 का टार्गेट और 1480 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह भारती एयरटेल के लिए 355 का टार्गेट और 375 का स्टॉप लॉस रहेगा. मदरसन सुमी शुक्रवार को बहुत अच्छा चला था. लेकिन नंबर कोई उत्साहजनक नहीं है. इसे 100 के टार्गेट पर शॉट करें और स्टॉप लॉस 108 का रखें.
गार्डेन रीच, एनआईआईटी के लिए खरीदारी की सलाह है. गार्डेन रीच शिप बिल्डर्स के नंबर्स बहुत मजबूत आए हैं. इसमें 140 और उसके बाद 131 के लिए एप्रोच करें. एनआईआईटी में बायबैक का अनाउंसमेंट हुआ है. एक अच्छी खासी प्रीमियम पर है. बालकृष्ण इंडसटीज के नंबर अच्छे नहीं हैं, लेकिन हां, इन्होंने यूएस के एक्सपेंशन वापस लिए हैं. कमजोर खुले भी तो लो लेवल पर एक्यूमुलेट करें. 800 रुपये का टार्गेट और 765 रुपये का स्टॉप लॉस रख लीजिए. इसके अलावा अंबर एंटरप्राइजेज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, नारायणा हृदयालया और एनसीएल आईएनडी के लिए खरीदारी की सलाह है. इन चारों के नंबर्स अच्छे आए हैं.
सेल, टोरेंट फार्मा, बीएचईएल, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के लिए बिकवाली की राय है. इन पर खराब नतीजे का असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गॉडफ्रे फिलिप्स के लिए खरीदारी की सलाह है. इसमें 740 का टार्गेट और 705 का स्टॉप लॉस रखें. मुथूट फाइनेंस, एलेम्बिक, कैडिला, टाटा मोटर्स, इन्डोको रेमेडीज के लिए खरीदारी की सलाह है. मुथूट फाइनेंस के लिए 656 का टार्गेट और 642 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.