Stock Market: शेयर बाजार (Stock Market) में आप भी पैसा लगाते होंगे, तो जाहिर है अच्छे रिटर्न पाने की भी उम्मीद रखते होंगे. कुछ ऐसे शेयर होते हैं जो आपके लिए खास हो सकते हैं और आपकी उम्मीदों पर भी काफी खरा उतरते हैं. HDFC सिक्योरिटीज के वी के शर्मा एक ऐसे ही शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं जो आपको 17-20 प्रतिशत तक रिटर्न दे जा सकता है. यह शेयर है- पीएसपी प्रोजेक्ट्स (PSP Projects). शर्मा का कहना है कि अहमदाबाद बेस्ड यह कंपनी एजुकेशनल संस्थाओं के लिए काम करती है. शर्मा के मुताबिक इस शेयर को लेकर खरीदारी की सलाह के पीछे दमदार कारण भी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी (Return on equity) को देखें तो वह 25-30 प्रतिशत है. साथ ही कंपनी का वर्किंग कैपिटल बेहतर है. सबसे अच्छी बात इनकी ऑर्डर बुक (Order Book) को लेकर है. इनकी ऑर्डर बुक काफी मजबूत है. पिछले साल कंपनी की ऑर्डर बुकिंग 1000 करोड़ रुपये की थी.

इनकी ऑन हैंड ऑर्डर 3000 करोड़ रुपये के हैं. शर्मा कहते हैं कि मेरा मानना है कि ये कंपनी अगले दो साल में सालाना 28 प्रतिशत नेट प्रॉफिट ग्रोथ कर पाएगी. इस लिहाज से फिलहाल करंट भाव पर इस शेयर को खरीदें. हां, कुछ ऊपर-नीचे भी इसमें जोड़ सकते हैं. इसकी पूरी उम्मीद है कि यह शेयर साल भर में 17 से 20 प्रतिशत का रिटर्न देगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस कंपनी की ऑर्डर लेने की जो क्षमता है, वह काफी बढ़ रही है. नए ऑर्डर जो मिल रहे हैं, वह इसकी कीमत को आगे और मजबूत करेंगे. इस कंपनी की स्थिति फिलहाल दूसरी कंपनियों के मुकाबले स्थिर है. उनका कहना है कि आमतौर इस तरह की कंपनियों में इस तरह का कम्फर्ट नहीं मिलता है, लेकिन इस कंपनी में ये बात है. पीएसपी प्रोजेक्ट्स का शेयर मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर 508 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था.