Prudent Corporate Listing: 5% प्रीमियम के साथ बाजार में की एंट्री, 660 रुपए हुआ लिस्ट, जानिए डिटेल्स
Prudent Corporate Advisory Services Listing: BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 660 रुपए यानी कि 5 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की है तो वहीं NSE पर यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयर 650 रुपए के साथ लिस्ट हुए हैं.
Prudent Corporate Advisory Services Listing: एलआईसी आईपीओ की कमजोर और डिस्काउंट के साथ लिस्टिंग के बाद एक और आईपीओ की धमाकेदार एंट्री हुई है. रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विस का आईपीओ कुछ दिन पहले शेयर बाजार में खुला था और आज शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग हो गई है. जिन निवेशकों ने इस इश्यू में पैसा लगाया था, उनके लिए ये आईपीओ फायदेमंद रहा. इस आईपीओ ने शेयर बाजार में 5 फीसदी प्रीमियम के साथ एंट्री की है. यानी कि प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विस ने BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 660 रुपए यानी कि 5 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की है तो वहीं NSE पर यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयर 650 रुपए के साथ लिस्ट हुए हैं. यहां निवेशकों को 3 फीसदी का प्रीमियम यानी रिटर्न मिला है. बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 595-630 रुपए था.
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज ने बताया कि 85,49,340 इक्विटी शेयरों के IPO में वैगनर लिमिटेड द्वारा 82,81,340 इक्विटी शेयरों और शिरीष पटेल द्वारा 2,68,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने दी ये राय
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इस आईपीओ से दूर रहने की सलाह दी थी. उनके मुताबिक कंपनी की वैल्युएशन्स काफी महंगी हैं लेकिन इस आईपीओ के शेयर के डिस्काउंट में आने के बाद यहां लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.
क्या था न्यूनतम निवेश?
इस आईपीओ (Prudent Corporate Advisory Services IPO) के इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया था. इसके अलावा 6.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर (Equity Share) कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए थे. निवेशक न्यूनतम 23 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते थे.
#PrudentCorporate की लिस्टिंग..
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 20, 2022
BSE पर ₹660 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹630
BSE पर करीब 5% प्रीमियम पर लिस्ट
NSE पर ₹₹650 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹630
NSE पर करीब 3% प्रीमियम पर लिस्ट pic.twitter.com/uYEBhlHpN0
क्या करती है कंपनी
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) भारत में लीडिंग इंडिपेंडेंट रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस ग्रुप (बैंकों को छोड़कर) में से एक है और प्रबंधन के तहत औसत संपत्ति और प्राप्त कमीशन के मामले में शीर्ष म्यूचुअल फंड वितरकों (mutual fund distributors) में से एक है. यह वित्तीय उत्पादों के वितरण के लिए महत्वपूर्ण एंड-टू-एंड समाधानों के साथ एक प्रौद्योगिकी सक्षम, व्यापक निवेश और वित्तीय सेवा मंच प्रदान करता है और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों में इसकी उपस्थिति है.
11:08 AM IST