Protean eGov Technologies अपना IPO लेकर आने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपने प्रारंभिक पेपर दाखिल किए हैं. Protean eGov Technologies को पहले NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था.

1.2 करोड़ इक्विटी शेयर होंगे इश्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SEBI के पास जमा किए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) करता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ओएफएस में शेयर की पेशकश करने वालों में IIFL स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड, एनएसई इन्वेस्टमेंट्स, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निर्दिष्ट उपक्रम के प्रशासक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ड्यूश बैंक एजी, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.

कंपनी के बारे में

Protean eGov Tech भारत में प्रमुख आईटी-इनेबल सॉल्यूशंस कंपनियों में से एक है, जो राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और जनसंख्या पैमाने पर ग्रीनफील्ड प्रौद्योगिकी समाधानों (greenfield technology solutions) की अवधारणा, विकास और निष्पादन में लगी हुई है.

कंपनी ने सरकार के साथ मिलकर काम किया है और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेटिव सिटीजन-सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस को बनाने का भी भरपूर एक्सपीरिएंस है.

मूल रूप से 1995 में एक डिपॉजिटरी के रूप में स्थापित हुई थी. इसने भारत में कैपिटल मार्केट के विकास के लिए एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है.

ये हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Protean eGov Tech के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड करने का प्रस्ताव है.