पावर सेक्टर की एनबीएफसी REC को मिला 'महारत्न' का दर्जा, कंपनी के ऐसे होगा फायदेमंद
REC Ltd Latest Update: पावर सेक्टर की शानदार कंपनी को केंद्र सरकार की ओर से शानदार गिफ्ट मिला है. कंपनी को अब महारत्न का दर्ज मिल गया है, जिसके बाद कंपनी को कई तरह से फायदा मिलेगा.
REC Ltd Latest Update: पावर सेक्टर की एनबीएफसी REC Ltd को महारत्न का दर्जा मिला है. केंद्र सरकार की ओर से कंपनी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के तहत महारत्न कैटेगरी में आएगी. इस दर्ज से कंपनी को काफी फायदा मिलेगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दर्ज से कंपनी को ऑपरेशनल और फाइनेंशिय ऑटोनोमी का ज्यादा फायदा मिलेगा. कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा कि वित्त मंत्रालय के तहत पब्लिक एंटरप्राइजेज विभाग ने कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया और बुधवार को इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. ये कंपनी 1969 से काम कर रही है और एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो देश में पावर सेक्टर के फाइनेंस और डेवलेपमेंट पर फोकस करती है.
'Maharatna' का दर्जा मिलने पर क्या फायदे
महारत्न का दर्जा मिलने पर कंपनी वित्तीय फैसले लेते समय बोर्ड को और ज्यादा शक्तियां देगी. महारत्न सीपीएसई का बोर्ड फाइनेंशयिल ज्वाइंट वेंचर और पूर्णत: स्वामित्व वाली सब्सिडियरी के लिए इक्विटी इन्वेस्टमेंट कर सकता है. इसके अलावा कंपनी देश और विदेश में मर्जर और अधिग्रहण भी कर पाएगी.
इसके अलावा बोर्ड पर्सनल और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग से संबंधित स्कीम को बना और लागू कर सकता है. इसके अलावा REC ltd टेक्नोलॉजी ज्वाइंट वेंचर और दूसरे स्ट्रैटेजिक एलांयसेज में भी कदम रख सकता है.
कंपनी ने हासिल की ये उपलब्धि
REC के सीएमडी विवेक कुमार देवागन ने कहा कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी के दौरान भी अपनी अनुकूल क्षमता, लचीलापन और लगातार प्रदर्शन के कारण कई उपलब्धि हासिल की हैं. उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने अपना अबतक का सर्वाधिक नेट प्रॉफिट कमाया था, जिसकी वैल्यू 10046 करोड़ रुपए थी और 50986 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के पास पहुंची.
इसके अलावा कंपनी की सीएमडी ने बताया कि ये कंपनी ने भारत सरकार की फ्लैगशिप स्कीम जैसे DDUGJY और SAUBHAGYA की सफलता में मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा देश के गांव और घरों में इलेक्ट्रिफिकेशन का टारगेट अचीव किया है.