Policybazaar IPO latest news: स्टॉक मार्केट में एक बार फिर IPO की शॉपिंग शुरू होने जा रही है. नायका, फिनो पेमेंट्स बैंक के बाद अब मार्केटप्लेस Policybazaar और Paisabazaar की पेरेंट कंपनी PB Fintech का इश्यू भी तैयार है. 1 नवंबर से इश्यू में खरीदारी का मौका मिलेगा. 3 नवंबर तक इश्यू में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 940-980 रुपए तय किया गया है. Policybazaar का IPO 15 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा.

5709.72 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Policybazaar के IPO से कंपनी 5709.72 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. IPO के जरिए 3750 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी जारी की जाएगी. वहीं, 1959.72 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. ऑफर फॉर सेल में SVF Python II (Cayman) 1875 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन कितने शेयर बेचेगा?

कंपनी में बड़े निवेशकों की हिस्सेदारी है. याशीष दहिया 30 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे. आलोक बंसल 12.75 करोड़ रुपए और शिखा दहिया 12.50 करोड़ रुपए के शेयर OFS में जारी करेंगे. राजेंद्र सिंह कुहार 3.50 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे. कंपनी के फाउंडर यूनाइटेड ट्रस्ट अपने 2.68 लाख शेयरों को OFS में जारी करेंगे. इश्यू के अपर प्राइस बैंड के मुताबिक, इसकी वैल्यू 26.22 करोड़ रुपए होगी. 

किसकी कितनी हिस्सेदारी?

DRHP के मुताबिक, SVF Python II (Cayman) के पास कंपनी में 9.45 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, याशीष दहिया के पास कंपनी में 4.27 फीसदी का स्टेक है. आलोक बंसल के पास 1.45 फीसदी हिस्सेदारी है. Policybazaar में कई बड़े निवेशकों का पैसा लगा है. इसमें सॉफ्टबैंक, टेमासेक, इंफोएज, टाइगर ग्लोबल और प्रेमजी इनवेस्ट का निवेश है. कंपनी ने 5.5 अरब डॉलर-6 अरब डॉलर के बीच वैल्यूएशन का लक्ष्य तय किया है.

लीड मैनेजर भी तय किए गए

Policybazaar ने IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर में कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनली, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, ICICI सिक्योरिटीज, HDFC Bank, IIFL सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया को तय किया है. पॉलिसीबाजार अपने ग्राहकों को ऑटो, हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी का आकलन करने की सुविधा देती है. पॉलसी बाजार की साइट हर साल 10 करोड़ विजिटर्स आते हैं और कंपनी हर महीने 4 लाख पॉलिसी बेचती है.