PB Fintech IPO: Policybazaar और Paisabazaar.com ऑपरेट करने वाली कंपनी PB Fintech का शेयर आज बाजार में लिस्ट हुआ है. PB Fintech का स्टॉक बाजार में करीब 17 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. IPO में शेयर का प्राइस 980 रुपये तय किय गया था, जबकि बीएसई पर यह 1150 रुपये के भव पर लिस्ट हुआ. यानी इश्यू प्रइस की तुलना में 170 रुपये बढ़कर. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 170 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है. अब सवाल उठता है कि लिस्टिंग के बाद शेयर में निवेशकों को बने रहना चाहिए या मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी क कहना है कि लंबी अवधि का नजरिय है तो शेयर में बने रहें.

PB Fintech के स्टॉक पर स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघ्वी का कहना है कि PB Fintech का स्टॉक लंबी अवधि के नजरिए से ही बेहतर दिख् रहा है. शॉर्ट टर्म के लिए इससे दूर ही रहने की सलाह है. फिलहाल लंबी अवधि का नजरिय है तो 980 रुपये पर स्टॉप लॅस लगाकर ट्रेडिंग करें, जिससे कैपिटल प्रोटेक्ट हो. शेयर क भाव बढ़ते जाए तो स्टॉप लॉस भी ट्रेल करते जाएं. स्टॅप लॉस शेयर के भाव से 75 रुपये नीचे रखें.

पॉजिटिव, निगेटिव

उनका कहना है कि यह कंपनी Policybazaar और Paisabazaar.com को ऑपरेट करती है. दोनों ही अपने क्षेत्र में मार्केट लीडर हैं. ऑनलाइन इंश्योरेंस और ऑनलाइन लोन देने के मामले में ये लीडर कंपनी हैं. इनकी इस बिजनेस में मोनोपोली है. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ शानदार रही है, इंटरनेशनल मार्केट में भी ग्रोथ प्लान है. ऐसे में यह तो तय है कि लंबे समय तक ग्रोथ रहेगी.

लेकिन PB Fintech अबतक प्रॉफिट में नहीं आ पाई है. कंपनी कब तक मुनाफे में होगी, यह पता नहीं है. ऐसे में बहुत से निवेशक यह सोच सकते हैं कि लॉस मेकिंग बिजनेस में पार्ट बनना है या नहीं. एक और रिस्क यह है कि ऑनलाइन इंश्योरेंस में कब रेगुलेशन बदल जाए, इसका पता नहीं होता है. रेगुलेशन बदलने से डायनमिक्स भी चेंज हो सकता है. वहीं मौजूदा समय में बाजार के उतार चढ़ाव का भी रिस्क है.

IPO के बारे में

Policybazaar के IPO का साइज 5710 करोड़ रुपये के करीब था. इसमें 3750 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए. वहीं 1959.72 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल यानी OFS था. IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी ब्रॉन्ड मजबूत करने पर करेगी. इसके अलावा कुछ फंड बिजनेस एक्सपेंशन और स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट की फंडिंग में खर्च होगा.