केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछले 10 वर्षों में शेयर बाजार चार गुना हो गया है और भारत एक सकारात्मक वृद्धि चक्र में तेजी से प्रगति कर रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘‘हमारे 10 साल के कार्यकाल में शेयर बाजार चार गुना हो गया है. 

भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है ग्रोथ का चक्र, 80,049.67 अंक के रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीयूष गोयल ने कहा, 'मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय निफ्टी 5,700 अंक के आसपास था. अब शायद यह 23,000-24,000 अंक को पार कर गया है.' उन्होंने कहा, “यह बहुत ही ‘निर्दयी’ बाजार है. यह सिर्फ आंकड़ों और भविष्य को देखता है. भारत वृद्धि के चक्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी प्रगति के कारण शेयर बाजार आगे बढ़ रहा है.” बेंचमार्क सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 80,049.67 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 24,302.15 अंक पर बंद हुआ. 

सरकार ड्रोन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए तैयार, महिलाओं को सशक्त करने में मदद करेगी नमो ड्रोन दीदी योजना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तैयार है, जिसने पिछले तीन वर्षों में तेजी से विकास देखा है. इनोवेशन के बल पर ड्रोन इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी के विकास और वृद्धि की तारीफ करते हुए गोयल ने कहा कि ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र का विकास और उन्हें देश भर के गांवों में तैनात करना प्रधानमंत्री की ‘नमो ड्रोन दीदी’ पहल के अनुरूप है, जो कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगा.

इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर पीएम मोदी का फोकस, पहले छह महीने में आए 18 आईपीओ

पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का अर्थव्यवस्था पर कई गुना प्रभाव पड़ता है, जिससे देश में वस्तुओं और सेवाओं की मांग बढ़ती है और खपत बढ़ती है. उन्होंने कहा कि पीएम के इन्फ्रा पुश ने उद्योग के विकास और रोजगार सृजन को सक्षम किया है जिसने देश को विकास के अच्छे चक्र पर ला दिया है. स्टार्टअप पर,केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 के पहले छह महीने में 18 आईपीओ पहले ही जारी किए जा चुके हैं और 2023 में 17 आईपीओ पेश किए गए थे.

भाषा न्यूज एजेंसी के इनपुट के साथ