ये शेयर देंगे 30% से 51% तक रिटर्न! मजबूत फंडमेंटल के चलते ब्रोकरेज की टॉप लिस्ट में शामिल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 07, 2022 03:04 PM IST
Best Stocks to Buy: शेयर बाजार में भले ही शॉर्ट टर्म में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है. मार्केट एक्सपर्ट और तमाम ब्रोकरेज हाउस घरेलू बाजर के लॉन्ग टर्म आउटलुक को लेकर बुलिश हैं. बाजार इस साल भले ही 2012 की तरह हाई रिटर्न न दे, लेकिन कमाई के बहुत से मौके बनेंगे. अगर आप भी कुछ ऐसे विकल्प खोज रहे हों, जो हाई रिटर्न देने की ताकत रखते हैं तो ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्येरिटीज की पसंद वाले कुछ स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी टॉप लिस्ट में कुछ शेयर शामिल किए हैं, जो अगले 1 से 1.5 साल में 30 फीसदी से 50 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. इनमें बैंकिंग, आटो से लेकर सीमेंट व शुगर सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं.
1/6
Ashok Leyland
2/6
SBI
TRENDING NOW
3/6
Bajaj Auto
4/6
Federal Bank
5/6
Dalmia Bharat
6/6