Mutual Fund: 1 साल में इन 5 स्कीम्स में पैसा हो गया डबल, जानें निवेशकों को कितना मिला रिटर्न
Mutual fund investment: कोरोना महामारी के समय में भी म्यूचुअल फंड निवेशकों को एक साल में डबल रिटर्न मिला है. बाजार की उठापटक के बावजूद जिन निवेशकों ने म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर अपना भरोसा बनाए रखा, उनको इसका फायदा भी हुआ है. आज के समय में म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है. लोग इक्विटी में सीधे निवेश की बजाय म्यूचुअल फंड के जरिए पैसा लगाना ज्यादा सेफ समझ रहे हैं. सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए रिटेल निवेशक अधिक से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम्स से जुड़ रहे हैं. इसमें यह सुविधा है कि 500 रुपये मंथली से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है. बीते एक साल की बात करें तो कई फंड्स ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. यानी, उन्हें 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. यहां हम ऐसी 5 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेशकों का पैसा दोगुना हुआ. यहां इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का रिटर्न 3 जून 2021 तक की NAV पर कैलकुलेट किया गया है.