देश के तीन राज्यों में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) गैस के कस्टमर्स के लिए राहत भरी खबर है. इन राज्यों में अडानी गैस (Adani Gas) ने अलग-अलग क्षेत्रों में गैस की कीमतों में कटौती कर दी है. यह कटौती हाल में सरकार की तरफ से नेचुरल गैस की कीमतों में की गई कटौती के मुताबिक है. इससे डेली इस्तेमाल करने वाले लोगों को तत्काल राहत मिलने जा रही है.
1/5
तीन राज्यों में घटाए दाम
अडानी गैस ने देश के तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग क्षेत्रों में गैस के दाम में कटौती की है. इन तीनों राज्यों के कस्टमर्स को इसका फायदा मिलेगा. (पीटीआई)
2/5
खुर्जा में सीएनजी की कीमत
उत्तर प्रदेश के खुर्जा में सीएनजी की कीमत में 1.75 रुपये प्रति किलोग्राम कटौती की गई है. इस कटौती के बाद दाम 52.60 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है. वहीं पीएनजी की कीमत 26.83 रुपये मानक घन मीटर से घटकर 25.72 रुपये मानक घन मीटर रह गई.(रॉयटर्स)
हरियाणा के महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में सीएनजी की कीमत क्रमश: 1.70 रुपये और 1.60 रुपये कम की गयी है। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा में इसकी कीमत 1.31 रुपये प्रति किलोग्राम कम की गई है. (रॉयटर्स)
4/5
इन शहरों में नई कीमत
कंपनी ने फरीदाबाद, पलवल और खुर्जा में घरेलू पीएनजी की कीमत 1.11 रुपये मानक घन मीटर और अहमदाबाद एवं वडोदरा में एक रुपये प्रति घन मीटर की कटौती की है.
(पीटीआई)
5/5
कस्टमर्स की होगी बचत
तीन राज्यों में कंपनी की तरफ से CNG की कीमत और घटाए जाने से उपभोक्ता अब पेट्रोल और डीजल के मुकाबले ज्यादा बचत कर पाएंगे. इससे ज्यादा अनुकूल सीएनजी अपनाने में मदद मिलेगी. (रॉयटर्स)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.