OPEC के फैसले का पेट्रोल-डीजल के भाव पर कितना असर? जानिए आज कितना है एक लीटर का दाम
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनियों ने प्रोडक्शन में कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है.
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनियों ने प्रोडक्शन में कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है. ओपेक और अन्य तेल उत्पादकों ने प्रोडक्शन में प्रतिदिन 9.7 मिलियन बैरल की कटौती का ऐलान किया है. कच्चे तेल की कीमतों में आ रही गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं, लॉकडाउन के बाद पेट्रोल-डीजल (Petrol Price today) के भाव में भी कोई बदलाव नहीं हो रहा है. आज भी देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं.
कम किया गया प्रोडक्शन
पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही बातचीत और वीडियो कांफ्रेंस के बाद तेल के प्रोडक्शन को कम करने का फैसला लिया गया है. कोरोना वायरस के कारण मांग पर पड़ रहे प्रभाव से निपटने के लिए यह समझौता हुआ है. दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण तेल के भाव जमीन पर आ गए था. तेल प्रोडक्शन कंपनियों को राहत देने के लिए ओपेक की ओर से यह फैसला लिया गया है.
पेट्रोल-डीजल पर क्या होगा असर
Opec के इस फैसले का असर पेट्रोल-डीजल के भाव पर भी देखने को मिल सकता है. आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के भाव में इजाफा हो सकता है. बता दें कोरोना वायरस के कारण तेल की मांग में बड़ी गिरावट आई थी, जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतें 18 सालों के न्यूनतम स्तर पर आ गई थी. इसी को संभालने के लिए ओपेक ने प्रोडक्शन में कटौती का ऐलान किया है.
जानिए सभी महानगरों में एक लीटर पेट्रोल-डीजल का भाव-
शहरों के नाम | पेट्रोल (प्रति लीटर) | डीजल (प्रति लीटर) |
दिल्ली | 69.59 रुपए | 62.29 रुपए |
मुंबई | 75.30 रुपए | 65.21 रुपए |
कोलकाता | 73.30 रुपए | 65.62 रुपए |
चेन्नई | 72.28 रुपए | 65.71 रुपए |
नोएडा | 72.03 रुपए | 62.96 रुपए |
कच्चे तेल का भाव जानिए
बता दें सोमवार सुबह ब्रेंट क्रूड 1.02 की तेजी के साथ 32.50 डॉलर पर बना हुआ था. वहीं, WTI का फ्यूचर भाव 4.96 फीसद या 1.12 डॉलर की तेजी के साथ 23.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था. इसके अलावा NYMEX क्रूड 23.76 के स्तर पर बना हुआ था.
इस तरह जानिए घर बैठे पेट्रोल-डीजल के नए रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 06 बजे रेट जारी करती हैं. सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करने के लिए आप 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भाव पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.