Petrol price: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में रविवार को फिर बड़ी कटौती करके ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गणतंत्र दिवस 2020 (Republic Day 2020) के मौके पर देश के उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से बड़ी राहत दिलाई है. एक पखवाड़े में पेट्रोल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कटौती की गई है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में हालिया गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल आने वाले दिनों में और सस्ते हो सकते हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है. पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 30 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे जबकि मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 38 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में यह सबसे बड़ी एक दिनी कटौती है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल 2.15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 2.21 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 73.86 रुपये, 76.48 रुपये, 79.47 रुपये और 76.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.96 रुपये, 69.32 रुपये, 70.19 रुपये और 70.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस महीने 11 जनवरी को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 76.01 रुपये, 78.59 रुपये, 81.60 रुपये और 78.98 रुपये प्रति लीटर था और डीजल का दाम क्रमश: 69.17 रुपये, 71.54 रुपये, 72.54 रुपये और 73.10 रुपये प्रति लीटर था उसके बाद से दोनों वाहन ईंधनों के दाम में गिरावट ही आई है.