दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट (Petrol-Diesel) बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. नई कीमतें आज रात से लागू होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने लॉकडाउन (Lockdown) से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. सरकार ने शराब के दामों में भी इजाफा किया है.

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई. सरकार ने शराब की कीमत भी बढ़ा दी हैं.

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 71.91 पैसे रुपए पेट्रोल की कीमत है 2 रुपये महंगा होने के बाद यह 73.91 पैसे हो जाएगा. डीजल की कीमत 62.85 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी.

 

वित्त मंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए लिया गया है. नई कीमतें बुधवार रात 12 बजे से लागू होंगी.

पहले दिल्ली फिर केंद्र ने बढ़ाए दाम

बता दें कि सबसे पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को VAT बढ़ाया था, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमतों में 7.10 रुपये और पेट्रोल 1.67 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया.

इसके बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी. केंद्र सरकार ने मंगलवार की रात से पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

नागालैंड और मेघालय ने भी बढ़ाए दाम

दिल्ली से पहले भी नागालैंड और मेघालय ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस लगाया गया था. 28 अप्रैल को नागालैंड में पेट्रोल की कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ गईं. 

असम और मेघालय सरकार ने भी अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजलों के रेट बढ़ा दिए हैं.