Penny Stocks में 2000% तक का रिटर्न? पैसा डुबो देंगे ये पेनी स्टॉक! इन शेयरों में किया है निवेश तो जान लें सच्चाई
Penny Stocks: 100-100 गुना रिटर्न का दावा करने वाले शेयरों की लिस्ट बहुत लंबी है. इन शेयरों में जबरदस्त लिवाली दिखी है. शेयर उछले हैं, लेकिन इन शेयरों की हकीकत क्या है?
Penny Stocks: साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट नाम की कंपनियों के स्टॉक में Pump and Dump Scheme का केस दिखने के बाद Penny Stocks के मायाजाल की ओर फोकस शिफ्ट हुआ है. ऐसे कई Penny Stocks हैं, जिनको लेकर दावा किया गया है कि इनमें 200 से लेकर 2000% तक रिटर्न मिला है. रिसर्च के मुताबिक, अप्रैल 2022 के बाद से 150 पेनी शेयरों में 200 से लेकर 2,000% तक का उछाल दर्ज (Penny Stocks return) हुआ है. 100-100 गुना रिटर्न का दावा करने वाले शेयरों की लिस्ट बहुत लंबी है. इन शेयरों में जबरदस्त लिवाली दिखी है. शेयर उछले हैं, लेकिन इन शेयरों की हकीकत क्या है? क्या पेनी शेयरों का लालच महंगा पड़ेगा? क्या ये मामले भी पंप एंड डंप स्कीम के ही हो सकते हैं?
जान लीजिए Penny शेयरों की सच्चाई
अगर आंकड़े देखें तो ऐसी कई कंपनियां हैं जो 100-100 गुना रिटर्न की बात कर रही हैं. इन शेयरों में अनाप-शनाप बाइंग दिख रही है. कोई ट्रिगर नहीं है, न ही शेयरों की कोई फंडामेंटल बैकिंग है, फिर भी इनमें बाइंग (buying in penny stocks) दिखी है और स्टॉक तेज रफ्तार से ऊपर चढ़े हैं. Softtrack Venture Investment में नवंबर से अबतक 21 गुना की तेजी दिखी है. PE 371 पर है. रेवेन्यू मुश्किल से 15-20 लाख होगी, अर्निंग का कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है. Shri Ganga Industries में अप्रैल, 2022 से सितंबर 2022 तक 100 गुना रिटर्न दिखा है. जिस रफ्तार से ऊपर गया है, उसके दोगुने रफ्तार से नीचे आ रहा है. लगातार गिरावट बनी हुई है. 30 रुपये की माइनस बुक वैल्यू है. 65-64 रुपये का भाव दिख रहा है.
Assocham ने मार्केट रेगुलेटर को दी नसीहत, कहा- सेंटीमेंट्स से प्रभावित हो रहे हैं रिटेल इन्वेस्टर, बनाएं जागरूकPenny Shares पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
स्टॉक एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि "हम लगातार ऐसा कहते रहते हैं कि शेयरों पर सलाह को क्रॉसचेक करना चाहिए. पहले डेटा एक्सेस नहीं होता था, लेकिन अब है, तो बिल्कुल सावधानी रखनी चाहिए. किसी भी कंपनी के वेबसाइट पर जाइए और शेयर के PE मल्टीपल और बुक वैल्यू चेक कर लीजिए, जिससे आपको समझ आ जाएगा कि शेयर कितना वैल्यूएबल है." राजीव बंसल ने कहा कि अगर लोग Penny Stocks को Multibagger Return देखकर खरीद रहे हैं, तो उन्हें समझना चाहिए कि कम प्रॉफिट बना रही कंपनी का स्टॉक क्यों इतना रिटर्न दे रहा है. कुछ कंपनियों का प्रॉफिट तो निवेशकों की सैलरी से कम है, ऐसे में इसे देखना चाहिए कि शेयर सच में वैल्यू रखते हैं या नहीं, इसे सीखने की जरूरत है.