Paytm: खुल गया सबसे बड़ा IPO, 2150 रु का है शेयर, अनिंल सिंघवी- रिस्क ले सकते हैं तो लगाएं पैसे
Paytm का आईपीओ (IPO) अज निवेश के लिए खुल गया है. यह देश का सबसे बड़ा IPO है. इश्यू का साइज 18300 करोड़ रुपये है. इसमें 8 से 10 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं.
Paytm के IPO के लिए प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये तय किया गया है. (reuters)
Paytm के IPO के लिए प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये तय किया गया है. (reuters)
Paytm IPO Open Today: पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के आईपीओ (IPO) का इंतजार खत्म हुआ है. देश का सबसे बड़ा IPO आज यानी 8 अक्टूबर से निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 10 नवंबर तक निवेश किया जा सकत है. Paytm के IPO का साइज 18300 करोड़ रुपये का है. इससे पहले सरकारी कंपनी कोल इंडिया 15 हजार करोड़ का IPO लेकर आई थी. Paytm के IPO के लिए प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये तय किया गया है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इन इश्यू में रिस्क लेने की क्षमता रखने वाले निवेशकों को सिर्फ लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है. अगर आप भी इस इश्यू में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो निवेश के पहले सभी जरूरी डिटेल जान लेना जरूरी है.
सिर्फ लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसे
अनिल सिंघवी का कहना है कि अगर रिस्क लेने की क्षमता है तो Paytm के IPO में पैसे लगाएं, लेकिन सिर्फ लंबी अवधि के लिए. अगर लिस्टिंग गेन पर पैसे बनाने का प्लान है तो इस इश्यू से दूर ही रहने में भलाई है. उनका कहना है कि यह कोल इंडिया के बाद से भारत में सबसे बड़ा IPO है. इसका साइज 18300 करोड़ का है, इसलिए शेयर अलॉटमेंट की संभावना ज्यादा है. लेकिन शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स को इससे दूर रहना चाहिए. कंपनी के साथ कुछ पॉजिटिव तो कुछ निगेटिव फैक्टर हैं. मसलन रेवेन्यू का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है, डिजिटल पेमेंट में 40 फीसदी मार्केट शेयर है. मार्केट कैप मजबूत है.
निगेटिव फैक्टर
लेकिन कुछ निगेटिव फैक्टर भी हैं. जैसे यह एक लॉस मेकिंग कंपनी है और मुनाफे में कब आएगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकत है इस सेक्टर में प्रतियोगित कड़ी हो रही है. कंपनी का विापनों पर खर्च ज्यादा है. कस्टमर्स से आने वाले रेवेन्यू में गिरावट आई है. इश्यू से मिलने वाले फंड का कुछ हिस्सा इनआर्गनिक ग्रोथ में लगाना है, जहां पैसा ज्यादा देना होता है.
आज से #Paytm का IPO, पैसे लगाएं या नहीं?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 8, 2021
स्टार्टअप के IPO में क्या होती है रिस्क?
जरूर देखिए अनिल सिंघवी का ये वीडियो...#EditorsTake | #PaytmIPO | #IPOAlert | #IPOtoInvest #AnilSinghvi | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/OUjiL6NSyP
कम से कम कितना निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इश्यू में निवेशकों को कम से कम 6 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड 2150 रुपये के लिहाज से कम से कम 12900 रुपये निवेश करना होगा. इसके बाद 1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
75 फीसदी हिस्सा इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व होगा, जबकि 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए. 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व होगा.
कंपनी ने बढ़ाया है साइज
Paytm ने अपने IPO का साइज बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये किया है. पहले Paytm की IPO के जरिए कुल 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. अब यह साइज 18300 करोड़ रुपये का होगा. अब इश्यू के तहत 8300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें 10 हजार करोड़ का ऑफर फार सेल (OFS) होगा. OFS का लगभग आधा हिस्सा एंट फाइनेंशियल और बाकी अलीबाबा, एलिवेशन कैपिटल, सॉफ्टबैंक और अन्य मौजूदा शेयरधारकों की ओर से है.
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स
इस आईपीओ के लिए Morgan Stanley India Company Private Ltd, Goldman Sachs (India) Securities Private Ltd, Axis Capital, ICICI Securities, HDFC Bank, JP Morgan India Private Ltd और Citigroup Global Markets India Private Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. वहीं आइपीओ के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट है.
11:07 AM IST