Page Industries: हर शेयर में 4500 रु मिल सकता है रिटर्न, देश के तीसरे सबसे महंगे स्टॉक पर ब्रोकरेज की क्या है राय
Page Industries देश की इनरवियर, लउंजवियर और मोजे बनाने वाली कंपनी है. कंपनी के पास पॉपुलर ब्रॉन्ड नेम हैं और डिमांड बढ़ने का फायदा मिल रहा है.
Best Stock To Buy: अगर आप कमाई के लिए किसी बेहतर स्टॉक के तलाश में हैं तो Page Industries पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 44250 रुपये का रखा है. शेयर का करंट प्राइस 39750 रुपये है, जिस लिहाज से इसमें प्रति शेयर 4500 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. यानी शेयर मौजूदा भाव से करीब 12 फीसदी मजबूत हो सकता है. Page Industries देश की इनरवियर, लउंजवियर और मोजे बनाने वली कंपनी है. कंपनी के पास पॉपुलर ब्रॉन्ड नेम हैं और डिमांड बढ़ने का फायदा मिल रहा है. बता दें कि Page Industries कीमत के मामले में देश के सबसे महंगे 3 स्टॉक में शामिल है.
उम्मीद से बेहतर रिकवरी
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि कंपनी में उम्मीद से बेहतर रिकवरी देखने को मिली है. बिजनेस मेमेंटम बेहतर हुअ है और कंज्यूमर्स की ओर से लगातार डिमांड आ रही है. कंज्यूमर्स अब ट्रस्टेड बॅन्ड पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. मिड प्रीमियम इनरवियर मार्केट में लीडरशिप पोजिशन होने के चलते कंपनी को आगे फायदा होगा. दूसरी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ हेल्दी रही थी और आगे का आउटलुक भी मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22/23E के लिए अपना एस्टीमेंट रिवाइज करते हुए शेयर में खरीदरी की सलाह दी है और टारगेट 44,250 रुपये रखा है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर में होल्ड की रेटिंग दी थी और लक्ष्य 32,800 रुपये रखा है.
ग्रोथ पर मैनेजमेंट का फोकस
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार मैनेजमेंट का फोकस ग्रोथ पर है. मैनेजमेंट सभी सेग्मेंट में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और प्रोडक्ट एक्सपेंशन पर फोकस कर रह है. आने वाले दिनों में रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है. कंपनी क फेकस ई कॉमर्स पर भी है. फिलहल डिमांड आउटलुक बेहतर होने और कीमतें बढ़ने का भी फायदा कंपनी को मिलेगा.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
Page Industries का सितंबर तिमाही में मुनाफा करीब 45 फीसदी बढ़कर 160.48 करोड़ रुपये रह है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 110.86 करोड़ का मुनाफा हुअ थ. कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 46 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1084 करोड़ रुपये रह जो एक साल पहले की समान तिमाही में 740.30 करेड़ रुपये था. कंपनी का कुल एक्सपेंस 598.11 करोड़ से बढ़कर 874.54 करोड़ रहा है.