Byju’s लाएगी IPO! 4500 करोड़ रु का हो सकता है साइज, जानें क्या है कंपनी का प्लान
भारत की मोस्ट वैल्युएबल स्टार्टअप और ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर Byju’s भी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है. Byju’s का IPO अगले साल आ सकता है.
Byju’s to Bring IPO Next Year: भारत की मोस्ट वैल्युएबल स्टार्टअप और ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर Byju’s भी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है. Byju’s का IPO अगले साल आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IPO का साइज 400 मिलियन डॉलर से 600 मिलियन डॉलर के बीच हो सकता है. 600 मिलियन डॉलर के हिसाब से IPO का साइज 4500 करोड़ रुपये को होगा. रिपोर्ट के अनुसार IPO लाने के पहले Byju’s फंड रेजिंग कर अपना वैल्युएशन 2100 करोड़ डॉलर कर सकती है.
इक्विटी और डेट के बराबर हिस्से से फंड
रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि IPO के पहले Byju’s इक्विटी और डेट के बराबर हिस्से से फंड हासिल कर सकती है. बता दें कि यह कंपनी देश का सबसे अधिक वैल्यू वाला स्टार्टअप है. यह तेजी से ग्रोथ कर रही ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर है. IPO को मैनेज करने के लिए कंपनी की मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley), सिटीग्रुप (Citi group) और JPMorgan Chase से बातचीत चल रही है. ये बैंक कंपनी के लिए फंड जुटाने की प्रक्रिया में शामिल हैं.
जुलाई 2022 तक कर सकती है आवेदन
टीचर रह चुके बायजू रवीन्द्रन ने यह कंपनी बनाई थी. अब उनकी शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना है. सूत्रों का कहना है कि Byju’s अपने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पासर दस्तावेज (DRHP) जुलाई में जमा करा सकती है. यह भी कहना है कि IPO लाने में 12 महीने से 24 महीने का समय लग सकता है. कंपनी और बैंकर्स के बीच अभी 400 मिलियन डॉलर से 600 मिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर IPO लाने की बात चल रही है, लेकिन यह कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट के आधार पर फाइनल होगा.
बैंकर्स का कहना है कि अमेरिका में भी IPO लाकर फंड जुटाया जा सकता है या फिर फिर Special Purpose Acquisition Company (SPAC) के साथ मर्जर कर भी पूंजी जुटाई जा सकती है. लेकिन कंपनी भारत में ही IPO लाने को प्राथमिकता देगी.
Byju’s पहले भी जुटा चुकी है फंड
इस साल अप्रैल ने Byju’s ने 16.5 अरब डॉलर की वैल्यू पर UBS Group से लगभग 15 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया था. हाल में कंपनी ने ब्लैकस्टोन, ADQ, Phoenix Rising और Zoom के फाउंडर Eric Yuan से भी फंड जुटाए थे. पिछले डेढ़ साल में कंपनी ने 1.5 अरब डॉलर का फंड जुटाया है और इसकी वैल्यूएशन 16.5 अरब डॉलर हो गई है.
अधिग्रहण भी किए
Byju’s ने कुछ अधिग्रहण भी किए हैं. हाल ही में कंपनी ने ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी करने वाले प्लेटफॉर्म Gradeup का अधिग्रहण किया है. इससे पहले कंपनी ने Whitehat Jr के अलावा आकाश एजुकेशनल सर्विसेज और Great Learning का भी अधिग्रहण किया था.