इस राज्य में आज से 3 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल पर भी बढ़ा 1 रुपया, जानिए महानगरों के भाव
आज से ओडिशा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वैट बढ़ा दिया है, जिसके बाद यहां पेट्रोल (Petrol Price Today) की कीमत में 3.11 रुपए और डीजल में 1.03 रुपए का इजाफा हो जाएगा.
petrol price: दुनियाभर में चल रहे कोरोना वायरस महामारी के चलते पेट्रोल-डीजल की मांग में बड़ी गिरावट आई है. इस बीच यूपी, दिल्ली, झारखंड, असम और नागालैंड समेत कई राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. आज से ओडिशा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वैट बढ़ा दिया है, जिसके बाद यहां पेट्रोल (Petrol Price Today) की कीमत में 3.11 रुपए और डीजल में 1.03 रुपए का इजाफा हो जाएगा. वहीं, देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आज भी रेट स्थिर बने हुए हैं.
जानिए क्या हो गए भुवनेश्वर में पेट्रोल-डीजल का भाव
ओडिशा में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ने के बाद भुवनेश्वर में एक लीटर पेट्रोल का भाव 71.69 रुपए और डीजल का भाव 67.33 रुपए हो जाएगा. बता दें नई कीमतें यहां पर 17 मई यानी आज से लागू हो गई हैंं.
5 मई से नहीं बदले दिल्ली में रेट
रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 71.26 रुपए और डीजल का भाव प्रति लीटर 69.39 रुपए है. दिल्ली में 5 मई के बाद पेट्रोल तथा डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इन महानगरों में भी नहीं हुआ बदलाव
इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर 76.31 रुपए तथा डीजल 66.21 रुपए बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 73.30 रुपये तथा डीजल का भाव प्रति लीटर 65.62 रुपए है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल प्रति लीटर 75.54 रुपए तथा डीजल प्रति लीटर 68.22 रुपए है.
शहर का नाम | पेट्रोल/रुपए लीटर | डीजल/रुपए लीटर |
दिल्ली | 71.26 | 69.39 |
मुंबई | 73.30 | 65.62 |
चेन्नै | 75.54 | 68.22 |
कोलकाता | 76.31 | 66.21 |
नोएडा | 74.03 | 63.96 |
इस नंबर पर करें मैसेज
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.