Nykaa Stock Price: ई-कॉमर्स पर्सनल केयर एंड ब्यूटी कंपनी Fsn E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa) के शेयरों में आज  शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. कंपनी ने हाल ही में अपने मार्च 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का नेट प्रॉफिट 49 फीसदी घटा है. हालांकि, रेवेन्‍यू में 31 फीसदी का उछाल देखने को मिली है. 27 मई 2022 के बंद भाव से देखें, तो शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 47 फीसदी और इस साल 34 फीसदी टूट चुका है. न्यू एज बिजनेस में Nykaa उन चुनिंदा कंपनियों में है, जो प्रॉफिट में है. Q4FY22 अर्निंग्‍स के बाद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं.

Nykaa: क्‍या है ब्रोकरेज की राय  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q4FY22 के बाद मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने नायका पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1845 रुपये रखा है. ब्रोकेरज का कहना है कि GMV और टॉपलाइन के दम पर चौथी तिमाही के नतीजे उम्‍मीद के मुताबिक रहे हैं. हालांकि, मार्जिन कमजोर रहा. कंपनी ने नए कस्‍टमर बनाए हैं. GMV ग्रोथ और बढ़ा हुआ डिस्‍क्‍लोजर लेवल आगे के लिए अहम रहेगा. 

गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने नायका पर 'खरीदारी' की राय बरकरार रखी है. स्‍टॉक पर टारगेट प्राइस 1730 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है कि 4Q में GMV/rev हमारे अनुमान से कम रहा लेकिन मार्जिन्‍स उम्‍मीद के मुताबिक रहे. उम्‍मीद है कि ऑफलाइन से GMV कंट्रीब्‍यूशन बना रहेगा. ICICI सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक पर 'होल्‍ड' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1250 से बढ़ाकर 1300 रुपये कर दिया है. 

Nykaa: कैसे रहे Q4 नतीजे

ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa का मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 49 फीसदी घटकर 8.56 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी को 16.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्‍यू 31 फीसदी बढ़कर 973.32 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 740.52 करोड़ रुपये थी. कंपनी बोर्ड ने 17.35 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइस वैल्‍यू (GMV) 45 फीसदी बढ़कर (YoY) 179.79 करोड़ रुपये हो गई.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रिकॉर्ड हाई से 47% डिस्‍काउंट पर स्‍टॉक 

Fsn E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa) की लिस्टिंग 10 नवंबर 2021 को हुई थी. स्टॉक की लिस्टिंग एक्सचेंज पर 78 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई. इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि यह BSE पर 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग-डे पर यह शेयर 2207 रुपये पर बंद हुआ. यानी, इश्यू प्राइस से 96 फीसदी मजबूत बंद हुआ. वहीं शेयर 26 नवंबर को 2574 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 27 मई 2022 को शेयर का भाव 1351.80 रुपये रहा. जो रिकॉर्ड हाई से करीब 47 फीसदी कम है. वहीं, 2022 में अब तक स्‍टॉक करीब 34 फीसदी टूट चुका है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)