NTPC bonds news: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी 28 सितंबर को होने वाली अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) में बॉन्ड या डिबेंचर जारी करके 18,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मांगेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वार्षिक आम बैठक के लिए जारी नोटिस में कहा गया कि एनटीपीसी ने निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड/डिबेंचर जारी करके 18,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, एक दूसरी पहल के तहत कंपनी ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सरकारी आईटीआई स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास और रोजगार विभाग के साथ भोपाल में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. 

उधार लेने के अधिकार भी बढ़ाए

कंपनी को पूंजीगत खर्च की जरूरत के अलावा अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरत और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट मकसद को पूरा करने के लिए भी उधार लेने की जरूरत होती है. उसने साथ ही उधार लेने के अधिकार को 2,00,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,25,000 करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी भी मांगी है.

कंपनी ने कहा कि भविष्य के पूंजी खर्च की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उसके लिए धन की व्यवस्था की जाए और नए व्यवसाय में कदम रखा जाए. इसलिए भविष्य में किसी भी अप्रत्याशित निवेश जरूरतों के लिए मौजूदा उधार सीमा को बढ़ाने की जरूरत को महसूस की जा रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

गुरदीप सिंह को फिर से नियुक्त करने का भी आग्रह

एनटीपीसी (National Thermal Power Corporation Limited) ने 31 जुलाई, 2025 तक कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के तौर पर गुरदीप सिंह को फिर से नियुक्त करने के लिए भी शेयरहोल्डर्स से आग्रह किया है. सिंह को पदभार संभालने की तारीख से पांच साल के लिए या अगले आदेश तक 28 जनवरी, 2016 को सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया था.