NTPC Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) का स्टॉक मंगलवार (6 सितंबर 2022) को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में स्टॉक 1.70 फीसदी चढ़कर 167 रुपये के भाव पर पहुंचा. दरअसल, NTPC के शेयर में तेजी झाबुआ पावर प्लांट के अधिग्रहण की खबर के कारण आई है. NTPC ने 600 मेगावॉट क्षमता के झाबुआ पावर प्लांट का 925 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. यह कंपनी का इनसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए अपनी तरह का पहला सौदा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा, एनटीपीसी लि. ने झाबुआ पावर लिमिटेड का कंपनी इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण किया है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल  (NCLT), कोलकाता ने यह कार्यवाही शुरू की थी. बयान के अनुसार, NTPC ने एनसीएलटी रूट के तहत पावर प्लांट का यह पहला अधिग्रहण किया है. यह कंपनी के दीर्घकालीन क्षमता लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सकारात्मक कदम है. शेयरधारकों के समझौते पर NTPC, JPL और फाइनेंशियल लेंडर्स ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये.

रेजोल्यूशन प्लान

रेजोल्यूशन प्लान के तहत NTPC ने कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों को जेपीएल में 50 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की पेशकश की है. NTCP का कंपनी पर सभी प्रबंधन अधिकार और नियंत्रण रहेगा.

जेपीएल की मध्य प्रदेश के सिवनी में 600 मेगावॉट क्षमता की पावर प्रोजेक्ट  है. इस अधिग्रहण के साथ NTPC की कुल स्थापित क्षमता 70,064 मेगावाट हो गयी है. एनटीपीसी ने 2032 तक 1,30,000 मेगावॉट क्षमता की कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है.कंपनी इसके लिये खुद परियोजनाओं के विस्तार के साथ अधिग्रहण पर भी नजर रख रही है.

आगे मिल सकता है 15% तक रिटर्न

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने एनटीपीसी लिमिटेड में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 190 रुपये का रखा है. 5 सितंबर 2022 को शेयर 164.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में 15 फीसदी तक रिटर्न आगे मिल सकता है.