NSE पर अब WTI Crude और नैचुरल गैस का ऑप्शंस शुरू होगा, SEBI से मिली मंजूरी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE को WTI Crude Oil और नैचुरल गैस के फ्चूचर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर "Options" की अनुमति मिल गई है. अक्टूबर में इसे लॉन्च करने की तैयारी है.
NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज WTI Crude Oil Futures और नैचुरल गैस फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट (Natural Gas futures) का ऑप्शन लॉन्च करेगा. मार्केट रेग्युलेटर SEBI से उसे इसकी मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में मिली है. इससे पहले 15 मई 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने रुपया आधारित NYMEX WTI Crude Oil फ्यूचर और नैचुरल गैस फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट को लॉन्च किया था. इसे कमोडिटी डेरिवेटिव सेमेंगट में लॉन्च किया गया था.
फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला
एक्सचेंज ने कहा कि उसे इस सेगमेंट में फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. लॉन्च के बाद से इस सेगमेंट में 100 से अधिक ट्रेडिंग मेंबर्स ने ट्रांजैक्शन पूरा किया है. फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में ऑप्शन (Options) की सुविधा मिल जाने से NSE का प्रोडक्ट ऑफरिंग बेहतर हो जाएगा. ओवरऑल कमोडिटी सेगमेंट में मजबूती आएगी.
अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी
NSE के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्री श्रीराम कृष्णन ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अक्टूबर 2023 में NYMEX WTI Crude Oil और Natural Gas फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में ऑप्शन्स की सुविधा शुरू करने जा रही है. इससे पार्टिसिपेंट को रोबूस्ट डायनामिक फाइनेंशियल प्रोडक्ट मिलेगा. बहुत जल्द ऑप्शन के लॉन्च की तारीख का ऐलान किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें