शेयर बाजार में रिटर्न की गारंटी वाली स्कीम से रहें दूर! NSE ने इस "वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी" के खिलाफ किया आगाह
NSE ने निवेशकों को आगाह किया है कि वे "वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी" Samsan Unitrade से जुड़े समीर गुलाबराव थिटे की निवेश योजनाओं के झांसे में नहीं आएं, जिनमें गारंटीड रिटर्न की पेशकश की जाती है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने गुरुवार को निवेशकों को आगाह किया कि वे "वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी" Samsan Unitrade से जुड़े समीर गुलाबराव थिटे की निवेश योजनाओं के झांसे में नहीं आएं, जिनमें गारंटीड रिटर्न की पेशकश की जाती है. स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि ऊपर जिक्र किए गए ये व्यक्ति और संस्थान रजिस्टर्ड नहीं हैं और न ही वे NSE में रजिस्टर्ड सदस्य से आधिकारिक तौर पर जुड़े हैं.
NSE को पता चला था कि सेमसन यूनिट्रेड से जुड़े समीर गुलाबराव थिटे निवेशकों के ट्रेडिंग अकाउंट्स को संभालने की पेशकश कर रहे हैं और उनसे उनकी ट्रेडिंग आईडी और पासवार्ड मांग रहे हैं.
शेयर बाजार एक्सचेंज ने कहा, ‘‘निवेशकों को आगाह किया जाता है और सलाह दी जाती है कि वे ऐसी किसी योजना या उत्पाद के झांसे में न आए, जिनमें शेयर बाजार में गारंटी के साथ रिटर्न की पेशकश होती है, क्योंकि कानून के तहत यह प्रतिबंधित है.’’
"रियल ट्रेडर" और "ग्रो स्टॉक" के खिलाफ भी दी थी चेतावनी
एनएसई ने कुछ महीनों पहले भी निवेशकों को गारंटीड रिटर्न का दावा करने वाली योजनाओं को लेकर आगाह किया था. एनएसई ने निवेशकों को ‘रियल ट्रेडर’ और ‘ग्रो स्टॉक’ जैसी यूनिट्स की ओर से पेश की जा रही सुनिश्चित रिटर्न की योजनाओं के प्रति आगाह किया है. एक्सचेंज ने बताया कि ये यूनिट्स एनएसई के पास न तो सदस्य के रूप में रजिस्टर्ड हैं और न ही किसी रजिस्टर्ड सदस्य की ओर से ऑथराइज्ड हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें