NSE: देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई (National Stock Exchange) ने अपने कुछ प्रमुख इंडेक्स में शामिल शेयरों में बदलाव किया है. एनएसई ने अदानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों- अदानी विल्मर (Adani Wilman) और अदानी पावर (Adani Power) को अपने कुछ इंडेक्स में शामिल किया है. नई व्यवस्था 31 मार्च, 2023 से लागू होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NSE इंडेक्स लिमिटेड की इंडेक्स रखरखाव उप-समिति ने अपनी समीक्षा के दौरान अलग-अलग इंडेक्सेज में अदानी ग्रुप के शेयरों को जगह देने का फैसला लिया है. NSE के मुताबिक, अदानी विल्मर को निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 इंडेक्स  में शामिल किया जाएगा जबकि अदानी पावर निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 और निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स का हिस्सा होगी.

Nift50 इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं

हालांकि, एनएसई ने अपने निफ्टी 50 सूचकांक में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की ही तरह अदानी ग्रुप की दो कंपनियां- अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! इस कंपनी ने बनाया नैनो टेक्नोलॉजी आधारित फर्टिलाइजर, होंगे ये फायदे

Nifty Next50 Index में हुआ ये बदलाव

निफ्टी के नेक्स्ट 50 इंडेक्स में अदानी विल्मर के अलावा एबीबी इंडिया, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और वरुण बेवरेजेज को भी शामिल किया जा रहा है. दूसरी तरफ, बंधन बैंक, बायोकॉन, ग्लैंड फार्मा, एम्फेसिस और पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस) को निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से हटाया जा रहा है.

अदानी ग्रुप के शेयरों में पिछले 25 दिनों में भारी गिरावट आई है. अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा अदानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर-कीमत में हेराफेरी के आरोप लगाए जाने के बाद से इन कंपनियों के शेयरों में उठापटक देखी जा रही है. हालांकि, अदानी समूह ने इन आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है. उसने कहा है कि वह सभी कानूनों और खुलासा जरूरतों का पालन करता है.

ये भी पढ़ें- SBI ने पेश की नई स्पेशल FD स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा 7.6% ब्याज, जानें ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी होगी कमाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें