Q1 में NSE का मुनाफा 39% बढ़ा, सरकारी खजाने में डाले 14003 करोड़ रुपए
NSE Q1 Results: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मु्नाफा 39% उछाल के साथ 2567 करोड़ रुपए रहा. सरकारी खजाने में 14003 करोड़ रुपए डाले.
NSE Q1 Results: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,567 करोड़ रुपए हो गया. NSE की चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड परिचालन आय 51 फीसदी बढ़कर 4,510 करोड़ रुपए हो गई.
सरकारी खजाने में डाले 14003 करोड़ रुपए
एक्सचेंज ने कहा कि उसने चालू की पहली तिमाही के लिए सरकारी खजाने में 14,003 करोड़ रुपए का योगदान दिया है. इसमें से STT/CTT (कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स) में 12,054 करोड़ रुपए, स्टाम्प शुल्क (1,018 करोड़ रुपए), जीएसटी (362 करोड़ रुपए), सेबी शुल्क (333 करोड़ रुपए) और आयकर (236 करोड़ रुपए) शामिल हैं.
स्टैंडअलोन आधार पर NSE का रिजल्ट कैसा रहा?
स्टैंडअलोन आधार पर NSE ने समीक्षाधीन तिमाही में 1,960 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट अर्जित किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,598 करोड़ रुपए था. पहली तिमाही में NSE ने 4,051 करोड़ रुपए की कुल परिचालन आय दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 2,833 करोड़ रुपए से साल-दर-साल आधार पर 43 फीसदी की वृद्धि है. समीक्षाधीन तिमाही में NSE ने एकल आधार पर कुल खर्च 1,762 करोड़ रुपए रहा.