Nifty EV & New Age Automotive index लॉन्च किया है. यह इंडेक्स EV सेगमेंट से जुड़ी कंपनियों की ट्रैकिंग करेगा. इंडेक्स के लिए बेस डेट 2 अप्रैल 2018 हुए बेस वैल्यू 1000 तय की गई है. इस इंडेक्स में टाटा ग्रुप की 4 कंपनियां शामिल हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इस इंडेक्स में 33 स्टॉक शामिल हैं. ऑटो, IT, केमिकल्स,कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर से जुड़े कंपनियां इंडेक्स में हैं. ऑटो सेक्टर का इंडेक्स में 72.13% में वेटेज है. 

इस इंडेक्स में 2W/3W/4W के उत्पादन करने वाले कंपनियों का वेटेज मैक्सिमम 8% होगा. अन्य सभी स्टॉक का वेटेज मैक्सिमम 4% होगा. छमाही आधार पर इंडेक्स की रीबैलेंसिंग होगी. 

टाटा ग्रुप की 4 कंपनियां इंडेक्स का हिस्सा

Tata Chemicals, Tata Elxsi ,Tata Motors,Tata Technologies इंडेक्स में शामिल हैं. इसके अलावा,  Reliance, LTTS, KPIT Tech, Jupiter Wagons, JBM Auto, Himadri Speciality Chem, Gujarat Flurochemicals भी इंडेक्स का हिस्सा हैं. 

Top Constituents Weightage

Company Weightage
Bajaj Auto 7.08%
Tata Motors 6.49%
M&M 5.83%
Maruti 5.28%
Exide 4.78%
Bosch 4.56%
Samvardhan Motherson 4.45%
Eicher Motors 4.42%