निफ्टी के सभी इंडेक्सों को लेकर अहम मीटिंग 28 फरवरी को होने जा रही, जोकि बाजार बंद होने के बाद होगी. इसके तहत इंडेक्स में बदलाव किए जाएंगे. Nifty के काफी सारे इक्विटी इंडेक्स में स्टॉक्स का रिव्यू को किया जाएगा. बाजार के अनुमान मुताबिक निफ्टी 50 इंडेक्स से UPL का शेयर बाहर हो सकता है. इसकी जगह Shriram Finance ले सकता है. शेयर पर अनिल सिंघवी ने भी बुलिश नजरिया दिया है. 

इस शेयर पर है भरोसा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Shriram Finance उनका ऑल टाइम फेवरेट शेयर है. शेयर लगातार दमदार परफॉर्मेंस दिखा रहा. निफ्टी 50 में होने वाले बदलाव के तहत अगर नॉन-F&O स्टॉक नहीं शामिल किया गया, तो यह शेयर सबसे प्रबल दावेदार है इंडेक्स में शामिल होने के लिए. ऐसे में शेयर के लिए मेक या ब्रेक दिन है. 

गिरावट में भी खरीदने की राय

उन्होंने कहा कि Shriram Finance अगर निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया गया, तो शेयर को खरीदना है. अगर नियम बदल जाए और शेयर को इंडेक्स में नहीं शामिल किया जाए तब भी गिरावट में शेयर को खरीदना है.