NSE ने निवेशकों को किया सावधान! रिटर्न की गारंटी देने वाली स्कीम में निवेश से बचें, वरना...
Guaranteed Returns Scheme: एनएसई ने निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश पर ‘गारंटीड रिटर्न’ का दावा करने वाली एक संस्था के प्रति आगाह किया.
Guaranteed Returns Scheme: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शेयर बाजार ट्रे करने वाले निनेशकों को सचेत किया है. एनएसई ने निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश पर ‘गारंटीड रिटर्न’ (Guaranteed Returns) का दावा करने वाली एक संस्था के प्रति आगाह किया.
एक्सचेंज को उसके पंजीकृत शेयर ब्रोकर के एक अधिकृत व्यक्ति द्वारा ‘गारंटीड रिटर्न’ की पेशकश करने और निवेशकों से ऐसे सुनिश्चित रिटर्न पर ‘कमीशन’ वसूलने की जानकारी मिलने के बाद उसने यह बयान जारी किया.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: इस कंपनी ने किया 110% डिविडेंड का ऐलान, Q1 में ₹108 करोड़ का मुनाफा, जानें रिकॉर्ड डेट
इस शख्स ने किया गारंटीकृत रिटर्न देने का दावा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एनएसई (NSE) ने एक बयान में कहा, एक्सचेंज के संज्ञान में यह बात लाई गई कि हमारे एक रजिस्टर्ड शेयर ब्रोकर के अधिकृत व्यक्ति अमित लिल्हारे अलग-अलग पतों के जरिये ऑपरेशन करते हुए शेयर बाजार में निवेश पर गारंटीकृत रिटर्न देने का दावा कर रहा है और अपने व्यक्तिगत बैंक खातों में निवेशकों से ऐसे गारंटीकृत रिटर्न पर ‘कमीशन’ ले रहा है. एक्सचेंज ने कहा कि वह सदस्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है.
अनरजिस्टर्ड संस्थाओं में पैसा लगाने को लेकर आगाह किया
इससे पहले फरवरी में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने निवेशकों को उन अनरजिस्टर्ड संस्थाओं में पैसा लगाने को लेकर आगाह किया था, जो निवेश पर सुनिश्चित या असाधारण रूप से अधिक ‘रिटर्न’ का वादा करती हैं.
ये भी पढ़ें- Pump बनाने वाली कंपनी को यूपी सरकार से मिला ऑर्डर, शेयर में लगा अपर सर्किट, सालभर में 575% रिटर्न
07:52 PM IST