Nivesh ka Funda: इस साल चुनिंदा सेक्टर्स में ही दिखेगी अच्छी ग्रोथ, म्यूचुअल फंड निवेशकों को एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
Nivesh ka Funda: कोटक म्युचूअल फंड के सीनियर EVP पंकज टिबरेवाल ने कहा कि 2022 की तुलना पिछले 2 साल के रिटर्न से न करें. आमतौर पर 6 साल मार्केट पॉजिटिव रिटर्न देता है, लेकिन सातवें साल में इसमें गिरावट देखने को मिलती है. ऐसे हालात में कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
Nivesh ka Funda: शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे हालात में लोग थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं. कई इन्वेस्टर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्या करें? इसे लेकर जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कोटक म्युचूअल फंड के सीनियर EVP पंकज टिबरेवाल से खास बात की. निवेशकों के लिए बेहद खास 'निवेश का फंडा' शो में पंकज टिबरेवाल ने कहा कि ये Transition का साल है. हम कम ब्याज दर से ज्यादा ब्याज दर की तरफ जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये जोखिम भरा साल होगा. ऐसे में हमें कैपिटल प्रोटेक्शन की तरफ सोचकर कदम उठाने चाहिए.
'खास सेक्टर्स में ही दिखेगी ग्रोथ'
उन्होंने कहा कि साल 2022 की तुलना पिछले 2 साल के रिटर्न से न करें. आमतौर पर 6 साल मार्केट पॉजिटिव रिटर्न देता है, लेकिन सातवें साल में इसमें गिरावट देखने को मिलती है. इस साल भी हमें कई बार जोखिम देखने को मिल सकती है. ऐसे हालात में कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी. इसलिए ऐसे पैसे बचाने पर भी ध्यान देना चाहिए. अगर निवेशक उन खास सेक्टर्स में हों तो उन्हें मुनाफा होगा, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक्सपर्ट के मुताबिक गिरावट के बाद वैल्यूएशंस लॉन्ग टर्म एवरेज पर आ रहे हैं. ये 19 के PE पर पहुंच रहा है. इससे बाजार निवेशकों को आकर्षित करता है. उन्होंने कहा कि लोग कम समय यानी कुछ महीने के लिए निवेश न करें. बेहतर यही होगा कि 2-3 या 5 साल के लिए पैसा लगाएं. अच्छी बात है कि आर्थिक मोर्चे पर हम मजबूती के साथ खड़े हैं. इसलिए इस उतार-चढ़ाव से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन ये जरूरी है कि हम सोच-समझकर पैसा लगाएं. यानी की निवेशक पैसा लगाने से ज्यादा बचाने पर ध्यान दें.
अभी क्या करें निवेशक?
पंकज टिबरेवाल ने कहा कि लंबी अवधि के लिए निवेश करने वालों के लिए यह गिरावट एक मौके की तरह है. इस साल बाजार में काफी Volatility देखने को मिलेगी. वहीं कमोडिटीज में तेजी देखने को मिल रही है. इस वजह से इंटरेस्ट रेट बढ़ सकते हैं. अभी एक साथ निवेश न करना बेहतर होगा. थोड़ी-थोड़ी अवधि के बाद पैसा लगाएं. इसका रिटर्न शायद 2-3 साल के बाद देखने को मिलेगा.