Stock Market Updates: इस हफ्ते शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 21710 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स 72026 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 2.4 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.7 फीसदी की तेजी रही. रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 7.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. Eicher Motors 6.4 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर और Adani Ports  12.7 फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा.

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का जोर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FII का इन्फ्लो जारी है. नेट आधार पर विदेशी निवेशकों ने 4 जनवरी तक 3955 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने इस दौरान 3799 करोड़ रुपए की  बिकवाली की. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाओ जोन्स में 0.7 फीसदी, फ्रांस  के CAC में 1.2 फीसदी, कोरिया के कोस्पी में 2.9 फीसदी और हैंगसैंग में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

21550-21500 पर बना हुआ है इंपोर्टेंट सपोर्ट

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ब्रॉडर मार्केट का मोमेंटम रोबूस्ट बना हुआ है. अभी बाजार में कंसोलिडेशन की उम्मीद है 21550-21500 पर सपोर्ट बना हुआ है. मूविंग ऐवरेज बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है, जबकि मोमेंटम इंडिकेटर पर दबाव है. 21800-21850 पर इमीडिएट हर्डल है. अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी पहले 22050 और फिर 22300 की तरफ शॉर्ट टर्म में बढ़ेगा.

21850-21500 के रेंज में निफ्टी के रहने की उम्मीद

HDFC सिक्योरिटीज के रीटल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी नियर टर्म में 21850-21500 के रेंज में रहने की उम्मीद है. लोअर साइड का स्तर टूटने पर यह 21365 की तरफ जाने की उम्मीद है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म का ट्रेंड अपसाइड बना हुआ है. 21800-21850 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. अगर यह अवरोध टूटता है तो निफ्टी 22200 की तरफ जाएगा. गिरावट की स्थिति में 21500 पर सपोर्ट बना हुआ है.

Q3 रिजल्ट से बाजार का सेंटिमेंट तय होगा

Motilal Oswal के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार का आगे का मोमेंटम Q3 रिजल्ट से तय होगा. 11 जनवरी को TCS और Infosys की तीसरी तिमाही के नतीजे आएंगे. उसके बाद HCL Tech, Wipro और HDFC Life जैसी कंपनियों के रिजल्ट आएंगे. कंपनियों की तरफ से हेल्दी अपडेट्स जारी किए जा रहे हैं. बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा.