दो हफ्ते से जारी गिरावट पर विराम लगा. इस हफ्ते Nifty 1 फीसदी की तेजी के साथ 19230, सेंसेक्स 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 64363 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.9 फीसदी की तेजी रही. FII ने नेट आधार पर 6326 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII ने 5073 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. BPCL इस हफ्ते टॉप गेनर रहा और 8% की तेजी रही. M&M टॉप लूजर रहा और इसमें 2.8% की गिरावट रही.

ग्लोबल मार्केट में बीते हफ्ते रही बड़ी तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल मार्केट में भी इस हफ्त जबरदस्त तेजी रही. अमेरिकी Dow Jones में 4.4%, टेक आधारित इंडेक्स नैस्डैक में 5.2% की तेजी रही. यूरोपियन बाजार में जर्मनी के DAX में 3.1%, फ्रांस के CAC में 3.9% यूके के FTSE 100 इंडेक्स में  2.1% की तेजी रही. एशियाई और अन्य बाजार की बात करें तो जापान के Nikkei में 3.1%, हैंगसैंग में 1.5%, कोरिया के KOSPI में 2.8% की तेजी रही.

Crude Oil में 4% की गिरावट

कमोडिटी बाजार में इस हफ्ते गिरावट रही. Crude Oil में इस हफ्ते 4 फीसदी की गिरावट रही और यह 87 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. Gold  में 1 फीसदी की गिरावट रही और यह 1985 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ. लगातार दूसरे हफ्ते रुपए डायरेक्शनलेस दिखा और यह आखिरकर 83.29 रुपए प्रति डॉलर स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी के लिए कहां है इमीडिएट सपोर्ट?

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी 18837 के स्तर तक फिसलने के बाद रिवर्स हुआ है. टेक्निकल आधार पर 19350 के स्तर पर निफ्टी के लिए अवरोध बना हुआ है.  19050-19000 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है.  19000 के नीचे फिसलने पर निफ्टी में 19800 के स्तर तक करेक्शन आ सकता है. उसके नीचे आने पर 18650 शॉर्ट टर्म में बेस रहेगा. वर्तमान में निफ्टी 20, 50 and 100-day EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज) के नीचे कारोबार कर रहा है. यह बियरिश ट्रेंड को दिखा रहा है.

शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रह सकता है

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में निफ्टी में तेजी रही. 19333-19480  के स्तर पर अवरोध बना रहेगा. नियर टर्म में निफ्टी के लिए 19047 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि अपसाइड को लेकर कोई मजबूत कंफर्मेशन नहीं है. शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रह सकता है. 19150 के स्तर पर निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट है.

19000-19500 का रेंज है महत्वपूर्ण

SAMCO सिक्योरिटीज के टेक्निकल ऐनालिस्ट ओम मेहरा ने कहा कि टेक्निकल आधार पर विकली चार्ट में बुलिश कैंडल दिख रहा है. डेली चार्ज पर 50-day का मूविंग ऐवरेज 19450 का है जो रेसिसटेंस की तरह काम करेगा. ऑप्शन मार्केट डेटा के आधार पर 19500 के स्तर पर कॉल स्ट्राइक और 19000 के स्तर पर पुट स्ट्राइक में अच्छा इंटरेस्ट दिख रहा है. विकली आधार पर निफ्टी 19000-19500 के रेंज में ट्रेड करेगा. दोनों में किसी तरह क्लियर ब्रेकआउट रेंज बाउंड ट्रेंड को ब्रेक करेगा.