रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार, क्या करें SIP निवेशक? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जान लें स्ट्रैटेजी
Nifty 50 Record High level 20,000: Nifty 50 ने 11 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान हालांकि बाजार बंद होते-होते 20000 का लेवल छुआ. ये शिखर Nifty 50 का अबतक का सबसे हाई है, यानी कि ये लेवल निफ्टी 50 का ऑल टाइम और लाइफ टाइम हाई (Life Time High) है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने चुने ये सेक्टर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने चुने ये सेक्टर
Nifty 50 Record High level 20,000: सोमवार (11 सितंबर) के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर नया शिखर छुआ. आज Nifty 50 इंडेक्स ने अपना ऑल टाइम हाई का लेवल छुआ. Nifty 50 ने 11 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान हालांकि बाजार बंद होते-होते 20000 का लेवल छुआ. ये शिखर Nifty 50 का अबतक का सबसे हाई है, यानी कि ये लेवल निफ्टी 50 का ऑल टाइम और लाइफ टाइम हाई (Life Time High) है. अब शेयर बाजार ने इतनी तेजी देख ली तो ट्रेडर्स आगे क्या करें, SIP के निवेशक आगे क्या करें या फिर मिडकैप और स्मॉलकैप के निवेशकों को Hold करना है या नहीं, ऐसे सवाल लगभग सभी के मन में होंगे. इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के इन सवालों को दूर किया है और जवाब दिया है.
बाजार की इस रैली को कैसे देखें?
इस पर अनिल सिंघवी ने कहा कि पहली बार निफ्टी 50 ने अपनी ग्रोथ स्टोरी के दम पर 20,000 का लेवल छुआ है. अबतक बाजार ने जितनी बार भी हाई बनाया, उसमें ग्लोबल बाजार का बड़ा हाथ था. पहली बार भारतीय निवेशकों की अपनी ताकत दिखी है और घरेलू निवेशकों के दम पर बाजार ने 20,000 का लेवल छुआ है.
🟩#EditorsTake #Nifty 20,000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 11, 2023
ये तेजी कितनी टिकाऊ?#Traders कहां पर लगाएं स्टॉपलॉस?
कौनसे सेक्टर्स में बनेगी तेजी?🤩
🫰SIP निवेशकों के लिए क्या है राय?
मिडकैप-स्मॉलकैप को HOLD करें या नहीं?
जानिए @AnilSinghvi_ से..#StockMarket #AllTimeHigh #LifeHigh pic.twitter.com/LfvMRrkFGT
इसके अलावा कंपनियों की कमाई बहुत जबरदस्त है और कंपनियों की बैलेंसशीट मजबूत स्थिति में हैं. कंपनियां अपने फाइनेंशियल्स के दम पर कैपेक्स कर रहे हैं. अनिल सिंघवी ने आगे कहा कि अब FIIs का दबदबा घटा है. अब विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर नहीं पड़ता है.
क्या ये रिकॉर्ड तेजी आगे भी जारी रहेगी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अनिल सिंघवी ने कहा कि ये तेजी आगे भी जारी रहेगी. अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल बाजार में मंदी के आसार भी उतने नहीं है और वहां भी तेजी देखने को मिल रही है. भारतीय इकोनॉमी में धीमेपन का कोई संकेत नहीं है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस साल के अंत और अगले साल के शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती शुरू होगी, जो ग्रोथ को और आगे बढ़ाएगी. इसके अलावा कंपनियों के नतीजे और टैक्स कलेक्शन मजबूत होने के संकेत हैं.
20000 से और कितना ऊपर जाएगा?
अनिल सिंघवी ने कहा कि 20000 के ऊपर निफ्टी 50 इंडेक्स कहां जाएगा, इसके लिए पूरा नीला आकाश है. लेकिन लाइफ टाइम हाई पर मार्केट में ट्रेड करने का एकमात्र फॉर्मूला ये है कि आपको अपना स्टॉपलॉस पता होना चाहिए. जबतक रिवर्सल की स्थिति ना आए तब तक तेजी की पोजीशन लेकर ट्रेड कर सकते हैं. निफ्टी के लिए 18800-19200 का लेवल जरूरी है. वहीं बैंक निफ्टी के लिए 43000-43600 के नीचे ना जाने तक डरने की जरूरत नहीं है.
अगर आप ट्रेडर्स हैं तो निफ्टी में 19550 और बैंक निफ्टी में 44000 का स्टॉपलॉस लगाएं. अनिल सिंघवी ने बताया कि टॉप फॉर्मूला में 3 टारगेट दिए थे. पहला बॉटम से 132 फीसदी की रिटर्न देने वाला 17650, बॉटम से 150 फीसदी रिटर्न देने वाला 19025 और तीसरा बॉटम से 177 फीसदी रिटर्न देने वाला 21080 का टारगेट.
बाजार में अब कहां बनेगा पैसा?
ब्याज दरों से प्रभावित यानी रेट सेंसेटिव सेक्टर, रियल्टी, NBFCs, ऑटो, बैंक जैसे सेक्टर में पैसा बन सकता है. इसमें अनिल सिंघवी का सबसे खास सेक्टर रियल एस्टेट, NBFCs, ऑटो और बैंक सेक्टर हैं. फार्मा और आईटी शेयरों में हल्का एक्शन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कंजम्पशन और FMCG सदाबहार सेक्टर हैं, जहां पैसा सुरक्षित रह सकता है. इसके अलावा रेलवे, डिफेंस, फर्टिलाइजर लगातार एक्शन में रहेंगे. इसके अलावा अगले 3-5 साल में लॉजिस्टिक थीम को भी फोकस मिलेगा. वहीं सीमेंट और इंफ्रा में भी पैसा बनेगा.
SIP निवेशक क्या करें?
अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार की तेजी में भी SIP को जारी रखना बहुत जरूरी है. अगर पैसों की जरूरत ना हो तो SIP को जारी रखें. अनिल सिंघवी का कहना है कि अगर निवेशकों को मुनाफावसूली करनी है तो वो अपने मुताबिक कर सकते हैं लेकिन अभी भी SIP को जारी रख सकते हैं.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में क्या करें?
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में अभी तेजी जारी रहेगी और अगर आपके पास अच्छे शेयर हैं तो उन्हें पोर्टफोलियो में जरूर रखें. अनिल सिंघवी ने कहा कि अच्छे शेयरों में अभी भी आपको बने रहना है और जल्दी से बेचना नहीं है. हर कुछ नहीं खरीदना है. सिर्फ अच्छे क्वालिटी वाले शेयर को खरीदें.
08:28 AM IST