New Rules from 1st April 2023: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बदल रहे हैं ये नियम, फटाफट हो जाएं अपडेट
New Rules from 1st April 2023: शेयर बाजार में निवेश को लेकर भी कुछ ताजा अपडेट आए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को लेकर भी शुक्रवार को एक खबर आई है. हम आपको यहां इन सारी चीजों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप अप-टू-डेट रहें.
1 अप्रैल से बदल रहे हैं शेयर बाजार के ये नियम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
1 अप्रैल से बदल रहे हैं शेयर बाजार के ये नियम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
New Rules from 1st April 2023: अगले महीने यानी अप्रैल, 2023 से आप ढेरों बदलाव देखने वाले हैं. नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ शेयर बाजार से लेकर आपके रुपये-पैसे से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं, कई नये नियम लागू हो रहे हैं, जिनका आपको ध्यान रखना है. शेयर बाजार में निवेश को लेकर भी कुछ ताजा अपडेट आए हैं, जैसे कि फाइनेंस बिल (Finance Bill 2023) में कई संशोधन किए गए हैं. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को लेकर भी शुक्रवार को एक खबर आई है. हम आपको यहां इन सारी चीजों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप अप-टू-डेट रहें.
1. Debt Mutual Fund में नहीं मिलेगा LTCG टैक्स बेनेफिट (Debt Mutual Fund Tax Rules)
डेट म्यूचुअल फंड में निवेश टैक्स के लिहाज से फायदेमंद माना जाता था. लेकिन शुक्रवार को लोकसभा में पास फाइनेंस बिल में इसे LTCG यानी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के दायरे से बाहर कर दिया गया है. इक्विटी में कम निवेश करने वाले डेट म्यूचुअल फंड को लॉन्ग टर्म टैक्स बेनेफिट नहीं देने का प्रस्ताव आ गया है. अब ऐसे डेट फंड जो इक्विटी में अपनी संपत्ति का 35 फीसदी से कम निवेश करते हैं उन्हें लंबी अवधि के टैक्स लाभ से वंचित किया जा सकता है. इसपर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा. ऐसी म्यूचुअल फंड योजनाओं के निवेशक जो अपनी संपत्तियों का 35 फीसदी इक्विटी शेयरों में निवेश करते हैं उन पर उनकी स्लैब के मुताबिक टैक्स लगेगा.
ये भी पढ़ें: Mutual Funds: 3 साल में कम जोखिम के साथ मुनाफे का पोर्टफोलियो? ब्रोकरेज ने बताई Bond, Large cap में निवेश स्ट्रैटजी
2. NSE पर लेनदेन शुल्क में 6% की बढ़ोतरी वापस लेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 1 अप्रैल से नकद इक्विटी और फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में लेनदेन शुल्क में छह प्रतिशत की वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया है. अतिरिक्त शुल्क एक जनवरी, 2021 को प्रभावी हुआ था. उस समय बाजार की कुछ अनिवार्यताओं को देखते हुए एनएसई इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड ट्रस्ट (एनएसई आईपीएफटी) कॉर्पस को आंशिक रूप से बढ़ाने के लिए लगाया गया था. एनएसई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते गुरुवार को अपनी बैठक में लेनदेन शुल्क में छह प्रतिशत की वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पुरानी पेंशन योजना पर सरकार ने कही ये बात
3. Demat अकाउंट हो सकता है फ्रीज़
डीमैट खातों (Demat Accounts) के संबंध में नॉमिनी की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है. अगर आपने इस डेडलाइन तक नॉमिनेशन नहीं किया तो ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट्स डेबिट के लिए फ्रीज हो जाएंगे. सेबी के नियम के मुताबिक, जिन लोगों के पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट है, उनको 31 मार्च 2023 तक नॉमिनी का नाम दर्ज करना अनिवार्य है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:57 AM IST