Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में आज भी अच्छा एक्शन देखने को मिला है. बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स आज 150 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 26529 के स्तर पर पहुंच गया है. मिडकैप इंडेक्स फिर अपने रिकॉर्ड हाई 27246 की ओर बढ़ रहा है जो पिछले महीने 19 तारीख को बना था. फिलहाल मिडकैप कटेगिरी में लंबी रैली के बाद भी आकर्षक वैल्युएशन वाले कई शेयर मौजूद हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत दिख रहे हैं. ये शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकते हैं. निवेश के लिए ऐसे ही क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है.  इन शेयरों की लिस्ट में NCC Ltd, West Coast Paper, Zensar Tech, Dishman Carbogen, Gati और CRISIL शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट विकास सेठी और मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

विकास सेठी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: NCC Ltd

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए NCC में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 110 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का भाव 100 रुपये से कम है. यह इंफ्रा सेक्टर में काम करती है. 30 हजार करोड़ की आर्डरबुक है. सितंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. इनके कई प्रोजेक्ट रोल टोल प्रोजेक्ट हैं. राकेश झुनझुनवाला का इस कंपनी में बड़ा निवेश है. कंपनी की बैलेंसयाीट मजबूत है.

पोजिशनल: West Coast Paper  

विकास सेठी ने पोजिशनल पिक के रूप में West Coast Paper में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 295 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 255 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यह पेपर स्टॉक है. पूरा पेपर सेक्टर बेहतर कर रहा है. अनलॉक से सेक्टर का आउटलुक मजबूत हुआ है. चीन में पेपर के दाम बढ़ने का भी भारतीय कंपनियों को फायदा मिलेगा.

शॉर्ट टर्म: Zensar Tech

विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए Zensar Tech में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 505 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 470 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह आईटी सर्विसेज कंपनी है. कंपनी का कई बड़ी कंपनियों के साथ टाईअप है. तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं. बड़े निवेशक भी इसे पसंद करते हैं.

राजेश पालविया की पसंद

लॉन्ग टर्म: Dishman Carbogen

राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए Dishman Carbogen में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 270 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 190 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. पिछले 2 महीने से स्टॉक में अच्छा एक्शन दिख रहा है. यहां से शेयर में तेजी आती दिख रही है.

पोजिशनल: Gati

राजेश पालविया ने पोजिशनल पिक के रूप में Gati में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 220 रुपये से 230 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 155 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. स्टॉक में 4 हफ्तों से लगातार पॉजिटिव मूवमेंट दिख रहा है.

शॉर्ट टर्म: CRISIL

राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए CRISIL में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 3430 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 3200 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. वॉल्यूम एक्शन अच्छा देखने को मिला है. स्टॉक में अपट्रेंड बना हुआ है.