FY25 में महंगाई दर 4.5% रह सकती है, मानसून सामान्य रहने की उम्मीद : CRISIL
CRISIL ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY25 के लिए खुदरा महंगाई दर 4.5% रह सकती है. सामान्य मानसून की उम्मीद है, जिसके कारण महंगाई को लेकर जो दबाव है वह घटेगा.
Inflation: अग्रणी रेटिंग एवं आर्थिक शोध कंपनी क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में महंगाई के औसतन 4.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. क्रिसिल ने कहा, ‘‘ मानसून की सामान्य स्थिति को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि खाद्य महंगाई में नरमी आएगी, जबकि गैर-खाद्य महंगाई में वृद्धि हो सकती है. जिंस कीमतों में नरमी के कारण इसके नरम बने रहने की उम्मीद है.’’
मई में खुदरा महंगाई में आई गिरावट
रेटिंग कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) महंगाई मई में मामूली रूप से घटकर 4.75 फीसदी हो गई, जो अप्रैल 2024 में 4.8 फीसदी थी. क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ गैर-खाद्य श्रेणियों ने मुख्य महंगाई को नीचे खींचा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि खाद्य श्रेणियों अनाज तथा दालों में लगातार वृद्धि हो रही है.’’ क्रिसिल ने कहा कि शहरी अर्थव्यवस्था को सख्त ऋण शर्तों से नियंत्रित किया जा सकता है. हाल के महीनों में बैंक खुदरा ऋण वृद्धि में कमी आई है, जबकि एनबीएफसी को बैंक ऋण देने पर प्रतिबंध लगाने के विनियामक उपायों का असर उपभोक्ता ऋणों पर भी पड़ेगा.
FY25 में जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 6.8% रह सकता है
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ सरकार के अच्छे पूंजीगत व्यय के बावजूद, राजकोषीय समेकन के कारण इसके पिछले वर्ष की तुलना में कम रहने का अनुमान है.’’ इसमें कहा गया कि धीमी वैश्विक वृद्धि से वस्तु निर्यात में वृद्धि बाधित हो सकती है, जिससे इस वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर घटकर 6.8 फीसदी रह जाएगी, जो पिछले वर्ष 8.2 फीसदी थी.
02:39 PM IST