Navratna SIP:  नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. यह निवेश करने के लिए भी काफी शुभ समय है. अगले एक साल के लिए अगर आप निवेश का लक्ष्‍य रखते हैं, तो अगली नवरात्रि तक अच्‍छा रिटर्न कमा सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अगले एक साल के नजरिए से नवरत्‍न SIP बताई है. इसमें उन्‍होंने SIP के 3 तरीके बताए हैं. साथ ही निवेश के लिए 4 फंड्स का भी ऑप्‍शन दिया है. इनमें अगली नवरात्रि तक निवशेकों को 15-20 फीसदी का रिटर्न आ सकता है. 

NIFTY ITBEES ETF में करें SIP

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, नवरत्‍न SIP में आज की पिक NIFTY ITBEES ETF है. निफ्टी का IT इंडेक्‍स है, जो आईटी बीज के नाम से ट्रेड होता है. इसका प्राइस 33.50 के आसपास है. इसमें आपको हर महीने और अगले 12 महीने तक SIP करनी है. बीच-बीच में आईटी सेक्‍टर में शॉर्ट ब्‍लॉस्‍ट SIP का भी मौका मिलेगा. इस नवरत्रि से अगली नवरात्रि तक आपको हर महीने एक किस्‍त डालनी है. यह प्‍योर SIP है. 

ETF के 3 तरीके 

अनिल सिंघवी ने बताया कि एक तरीका है, आप सीधे  NIFTY ITBEES ETF में पैसा लगाएं . एक्‍सचेंज पर जाकर आसानी से ETF खरीद-बेच सकते हैं. इसके लिए हर महीने आप डेट तय कर लें. 

उन्‍होंने कहा, दूसरा तरीका है ETF Funds के जरिए SIP कर सकते हैं. इनमें 4 फंड्स हैं, जो AUM के हिसाब से बड़े फंड हैं. ये फंड हैं ICICI Pru IT ETF, SBI ETF IT, HDFC Nifty IT ETF और Nippon India ETF, इन चारों फंड में समान रिटर्न आएगा. इनके रिटर्न में कोई फर्क नहीं आएगा, क्‍योंकि वे समान अनुपात में ईटीएफ में पैसा लगाते हैं. यानी, आप चाहें सीधे निफ्टी का आईटी फंड ले लें या फिर इन फंड्स के जरिए ETF में पैसा लगाएं. इन फंड्स में पैसा लगाने का फायदा यह कि बार-बार आपको भाव नहीं देखना होता है. 

उन्‍होंने कहा कि SIP का तीसरा तरीका यह है कि अगर कोई NIFTY ITBEES ETF और इन फंड्स के रिटर्न से भी ज्‍यादा हासिल करना चाहता है, तो वे टेक्‍नोलॉजी फंड खरीद सकते हैं. कई म्‍यूचुअल फंड्स हैं, जिनके अपने IT फंड हैं. जिन्‍हें सेक्‍टोरल या थिमैटिक फंड कहते हैं. इनमें 4 फंड्स आप नोट कर लें लेकिन इनमें सलाह है कि किसी एक फंड में पूरा पैसा न लगाएं. चारों फंड में बराबर-बराबर निवेश करें. जैसेकि अगर 10,000 मंथली लगाना है, तो 2500-2500 रुपये चारों फंड में लगाएं. चाहें तो आप 5 जगह निवेश करें. इसमें NIFTY ITBEES ETF को भी शामिल कर लें. 2000 रुपये इसमें लगाएं और बाकी पैसे 2000-2000 के अनुपात में चारों फंड में लगाएं. इसका फायदा होगा कि एक आपको इंडेक्‍स का रिटर्न मिल जाएगा. जितना आईटी इंडेक्‍स बढ़ेगा उतना फायदा होगा. दूसरा 4 सेक्‍टोरल फंड ICICI Pru Technology Fund, SBI Tech Opportunity Fund, Aditya Birla Sun Life Digital India Fund, Tata Digital India Fund या Franklin India Technology Fund में से एक चुन लें. इन फंड्स में प्‍योर SIP करनी है. अगले 1 साल में 15-20 फीसदी का रिटर्न आ सकता है.